/financial-express-hindi/media/post_banners/8c6xnUcApnva2A2mqpEh.jpg)
Covid-19 Guideline : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की सालह दी है.
Covid-19 Guideline : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने चीन समेत दुनिया के अन्य देशों तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 (Corona Virus) के मामलों को देखते हुए एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ाने को कहा है. सरकार ने विदेशी और दूसरे देशों से अपने वतन लौटने वाले यात्रियों के लिए कोरोना संबंधी गाइडलाइन जारी कर कहा है कि एयरपोर्ट पर 2 फीसदी यात्रियों को रैंडम टेस्ट से गुजरना होगा. एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों में से 2 फीसदी लोगों की कोरोना संबंधी टेस्टिंग मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन सुनिश्चित कराएगी.
इन देशों में तेजी से बढ़ रहे हैं कोविड-19 के मामलें
सरकार ने बताया कि एयरलाइन द्वारा कोविंड-19 की रैंडम टेस्टिंग के लिए यात्रियों की पहचान की जाएगी. चुने गए यात्रियों को सैंपल कलेक्शन के बाद एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति होगी. जिन सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि होगी, उन्हें जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए संबंधित लैब भेजा जाएगा. बता दें कि इन दिनों चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, फ्रांस, ग्रीस और इटली में कोविड-19 सक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. एक रिपोर्ट के हवाले से आईएमए ने बताया है कि अमेरिका, जापान, साउथ कोरिया, फ्रांस और ब्राजील जैसे देशों में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5.37 लाख नए मामलें सामने आए हैं. इसे देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन जारी की है.
RIL का शेयर 3050 रु के जाएगा पार, रिलांयस रिटेल और Jio से बिजनेस को मिलेगा बूस्ट
IMA ने जारी की कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की सालह दी है. आईएमए ने शादी-विवाह, राजनैतिक रैली, सामूहिक बैंठक और जिन देशों में इस बीच कोविड-19 के मामलें तेजी से बढ़ रहे हैं उन जगहों पर जाने और कार्यक्रमों में शामिल होने से बचने की सलाह दी है.
- जारी एडवाइजरी में एसोसिएशन ने अपील कर कहा है कि लोग वैक्सीन जरूर लगवा लें और जो लोग अभी तक बुस्टर या प्रीकॉशन डोज नहीं लगवाएं हैं वे जरूर लगवा लें. एक बार फिर सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने, फिजिकल यानी सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार बनाए रखने, बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. एसोसिशन की तरफ से कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए संबंधित गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की नसीहत दी गई है.
- इन दिनों बुखार, गले में खरास, कफ, लूज मोशन समेत तमाम लक्षण दिखाई देने पर डाक्टर से मिलने की सलाह है.
आईएमए ने कहा कि भारत पहले की तरह एक बार फिर पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, मेडिकल मैनपावर, सरकार के सपोर्ट और पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन व वैक्सीन की उपलब्धता के साथ आने वाली किसी भी घटना का प्रबंधन करने में सक्षम होगा.
दुनिया के कई हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जरा भी ढिलाई नहीं बरते जाने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में गुरूवार को हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर सावधानी और निगरानी बढ़ाने को भी कहा था.