New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/zHWlhr0HHVDykuoNW6hI.jpg)
Image: PTI
Image: PTICOVID-19 के चलते उपजे हालात में कारोबारियों और व्यक्तिगत करदाताओं को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केन्द्र सरकार की ओर से कहा गया है कि बिजनेस एंटिटीज और व्यक्तियों के 5 लाख रुपये तक के सभी बकाया आयकर रिफंड्स को तुरंत प्रभाव से जारी किया जाएगा. इससे लगभग 14 लाख करदाताओं को फायदा होगा.
इसके अलावा यह भी फैसला किया गया है कि सभी बकाया GST और कस्टम रिफंड्स को भी जारी किया जाएगा. इससे MSME समेत लगभग 1 लाख बिजनेस एंटिटीज को फायदा होगा. इस प्रकार लगभग 18000 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया जाएगा.
Advertisment
,
Income Tax Department to release all pending Income Tax refunds up to Rs. 5 lakhs immediately.
— Ministry of Finance ???????? #StayHome #StaySafe (@FinMinIndia) April 8, 2020
All GST & Custom refunds also to be released.#IndiaFightsCorona
For more details: https://t.co/oQhai2nNAypic.twitter.com/rj6cOlfNhi
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us