scorecardresearch

कोरोनावायरस संकट: करदाताओं और कारोबारियों को बड़ी राहत, सरकार तुरंत जारी करेगी बकाया आयकर व GST रिफंड

इन दोनों फैसलों को लेकर सरकार की ओर से लगभग 18000 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया जाएगा.

इन दोनों फैसलों को लेकर सरकार की ओर से लगभग 18000 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया जाएगा.

author-image
FE Online
New Update
Central government has decided to issue all the pending income-tax and GST refunds immediately

Image: PTI

Central government has decided to issue all the pending income-tax and GST refunds immediately Image: PTI

COVID-19 के चलते उपजे हालात में कारोबारियों और व्यक्तिगत करदाताओं को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केन्द्र सरकार की ओर से कहा गया है कि बिजनेस एंटिटीज और व्यक्तियों के 5 लाख रुपये तक के सभी बकाया आयकर रिफंड्स को तुरंत प्रभाव से जारी किया जाएगा. इससे लगभग 14 लाख करदाताओं को फायदा होगा.

इसके अलावा यह भी फैसला किया गया है कि सभी बकाया GST और कस्टम रिफंड्स को भी जारी किया जाएगा. इससे MSME समेत लगभग 1 लाख बिजनेस एंटिटीज को फायदा होगा. इस प्रकार लगभग 18000 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया जाएगा.

Advertisment

,

Income Tax Gst