/financial-express-hindi/media/post_banners/DBdxLgnmznp7zTK8DCgO.jpg)
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है.
Covid-19 Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 8,822 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले यानी मंगलवार को देशभर में कोरोना के 6,594 मामले सामने आए थे. इस तरह, मंगलवार के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में 33 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. लेटेस्ट आंकड़ों के साथ ही, अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,45,517 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अपना डेटा जारी करते हुए कहा कि देश में एक्टिव मामले बढ़कर 53,637 हो गए हैं. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के चलते 15 लोगों की मौत भी हुई है. महामारी की शुरुआत से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 5,24,792 हो गई है.
Bharat Gaurav scheme के तहत पहली प्राइवेट ट्रेन शुरू, हर महीने तीन बार हेरिटेज प्लेसेज घूमने का मौका
देश भर में 15 लोगों की मौत
कोरोना के चलते मरने वाले 15 लोगों में से 7 केरल से, 2 दिल्ली से, 4 महाराष्ट्र से और 1 राजस्थान व मध्यप्रदेश से हैं. इसी तरह, अब तक हुई कुल मौतों में से महाराष्ट्र से 1,47,875, केरल से 69,842, कर्नाटक से 40,108, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,223, उत्तर प्रदेश से 23,525 और पश्चिम बंगाल से 21,206 लोगों की मौत हुई है. आंकड़ों के मुताबिक डेली पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी हो गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.35 फीसदी है. वहीं, टीकाकरण की बात करें तो अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 195.5 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
TCOM में मिल सकता है 74% रिटर्न, टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में राकेश झुनझुनवाला ने भी लगाया है पैसा
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
(इनपुट-पीटीआई)