scorecardresearch

Coronavirus in India Updates: देश में कोरोना के मामले 900 पार, सरकार ने शुरू किया पीएम केयर्स फंड

अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े चीन और इटली से भी ज्यादा हो गए हैं. यूएस में कोविड19 के मामले 1,00,000 के पार चले गए हैं.

अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े चीन और इटली से भी ज्यादा हो गए हैं. यूएस में कोविड19 के मामले 1,00,000 के पार चले गए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Coronavirus in India hindi Live Updates covid19 lock down in india coronavirus in india modi stimulus package in corona crisis

Lav Agarwal, joint secretary in the health ministry on Thursday said he is hopeful of containing the spread of the coronavirus by social distancing policy, conducting proper contact tracing of positive cases and by ensuring that all those in home quarantine are monitored.

Coronavirus in India hindi Live Updates covid19 lock down in india coronavirus in india modi stimulus package in corona crisis देशभर में कोरोना से अभी तक 67 मरीज रिकवर हो गए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है.

Coronavirus in India Latest News Updates in Hindi: भारत में नए कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले बढ़कर 900 के पार पहुंच गए हैं. अबतक कोरोना से 19 मरीजों की मौत हुई है. इस बीच, अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े चीन और इटली से भी ज्यादा हो गए हैं. यूएस में कोविड19 के मामले 1,00,000 के पार चले गए हैं. भारत में कोरोना संकट के चलते 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन का एलान किया गया है. इस बीच, रेल, हवाई और बस सर्विसेज पूरी तरह बंद है. सिर्फ जरूरी सामानों और सेवाओं की ही अनुमति है.

Advertisment

भारत में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, यूपी, तेलंगाना, पंजाब, गुजरात, राजस्थान हैं. कोरोना संकट में देशभर में लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार ने गरीबों को बड़ी राहत देते हुए 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को अनाज के साथ-साथ कैश ट्रांसफर की भी मदद की जाएगी.

देश में कोरोना को देखते हुए और इसके समान किसी आपात या संकट की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड (पीएम केयर्स फंड) नाम से पब्लिक चैरिटेबल फंड की स्थापना की है. प्रधानमंत्री इस ट्रस्ट के चैयरमैन होंगे और इसके सदस्यों में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री भी शामिल होंगे.

कोरोना के कुल मामले 918 हुए

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 28 मार्च शाम 5:45 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मामले 918 हो गए हैं. अभी तक 19 लोगों की जान कोरोना से गई है. कोरोना के एक्टिव मामले 819 हो गए हैं. वहीं, 79 लोग अभी तक रिकवर या डिस्चार्ज हो चुके हैं.