/financial-express-hindi/media/post_banners/Nmiw9nKMFEP2TasEkavs.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/12sOrBvIB90tEOJXsjOO.jpg)
Covid-19 India Live Updates: देश में कोरोनावायरस के मामले 18 लाख के पार पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 54,736 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 3 अगस्त सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड19 के 52,972 मामले सामने आए हैं और 771 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 18,03,696 हो गई है, जिसमें 5,79,357 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 11,86,203 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. अबतक कोरोना से 38,135 लोगों की मौत हो चुकी है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 2 अगस्त तक टेस्ट किए गए कोविड-19 सैंपलों की कुल संख्या 2,02,02,858 है, जिसमें 3,81,027 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया.
कोरोना प्रसार को रोकने के लिए कई राज्यों में आंशिक और पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में सप्ताह में दो दिन और पूरे महीने तक लॉकडाउन का एलान किया गया है. केंद्र सरकार के अलावा, दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार, पश्चित बंगाल समेत कई राज्यों ने अनलॉक 3 को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अनलॉक- 3 की गाइडलाइन के अनुसार अब रात का कफॅर्यू हटा लिया गया है.