scorecardresearch

COVID-19 Latest Updates: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 17264 हुई, 24 घंटे में 1100 से ज्यादा मामले; अबतक 543 डेथ

Coronavirus COVID-19: दुनियाभर में अब तक 160000 लोगों की जान जा चुकी है.

Coronavirus COVID-19: दुनियाभर में अब तक 160000 लोगों की जान जा चुकी है.

author-image
FE Online
New Update
COVID-19 Latest Updates: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 17264 हुई, 24 घंटे में 1100 से ज्यादा मामले; अबतक 543 डेथ

publive-image

Coronavirus COVID-19 Latest News Updates: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार के पार चली गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 20 अप्रैल सुबह 9 बजे के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना वायरस के 17264 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में करीब 1148 नए केस सामने आए. इस बीमारी की वजह से अबतक 543 लोगों की जान भी जा चुकी है. हालांकि राहत की खबर यह है कि इससे अबतक 2546 लोगों का इलाज भी हो चुका है. अभी देश में 14175 एक्विट केस हैं.

Advertisment

भारत का गोवा देश का पहला कोरोना मुक्त राज्य बन गया है. गोवा में आखिरी कोविड19 एक्टिव केस निगेटिव पाया गया है. राज्य के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत ने इसके लिए डॉक्टर्स और पूरे सपोर्ट स्टाफ की टीम की प्रशंसा की है. गोवा में 3 अप्रैल के बाद से कोई भी नया केस नहीं निकला है. वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में 12 दिन की एक बच्ची संक्रमित हो गई है और दिल्ली में इस महामारी से मरने वालों में एक डेढ़ माह का नवजात भी शामिल हो गया है.

डाक कर्मियों को मिलेगा मुआवजा

संचार मंत्रालय के अनुसार, सभी डाक कर्मचारियों को ड्यूटी पर कोरोना वायरस से मौत होने पर 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, जिसमें ग्रामीण डाक सेवक भी शामिल हैं. यह गाइडलाइंस तत्काल रूपसे प्रभावी हो गया है. यह प्रावधान कोरोना संकट के खत्म होने तक की पूरी अवधि तक जारी रहेंगी.

दुनिया में कोरोना के मामले 23 लाख के पार

कोरोना ने दुनियाभर में कहर मचा रखा है. दुनियाभर में कोरोना पॉजिटिव मामले 2,331,892 हो गए हैं. अब तक 160,763 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अबतक 597,194 लोग स्वस्थ हो गए हैं. अमेरिका में हालत और चिंताजनक है. अमेरिका अबतक 738,913 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 39,015 लोगों की मौत हो चुकी है.