/financial-express-hindi/media/post_banners/nITfjzv9uXyfknyawRGS.jpg)
योगी सरकार ने नाईट कर्फ्यू हटाने का फैसला राज्य में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी के चलते लिया है.
Night Curfew lifted in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना के केसेज में गिरावट आई है जिसके चलते प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आज उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में कोरोना के चलते लगाए गए नाईट कर्फ्यू का हटाने का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने यह फैसला राज्य में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी के चलते लिया है. इससे पहले प्रदेश में रात 10 बजे सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया गया था जिसकी टाइमिंग में पिछले हफ्ते 13 फरवरी को एक और घंटे की राहत दी गई थी.
एक दिन में देश भर में आए 22270 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को देश भर में कोरोना के 22270 नए मामले सामने आए जबकि 325 लोगों को इसके चलते मौत हो गई. लगातार 13वें दिन देश भर में डेली कोविड केसेज 1 लाख से कम आए हैं. सक्रिय केसेज की बात करें तो देश में इस समय 2,53,739 एक्टिव केसेज हैं जो कुल संक्रमण का महज 0.59 फीसदी है. केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक नेशनल रिकवरी सुधरकर 98.21 फीसदी हो गई है.
80 फीसदी वयस्क भारतीयों को लग चुकी है दोनों डोज
केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के आंकड़ों के मुताबिक देश के 80 फीसदी वयस्क पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुके हैं यानी 80 फीसदी वयस्क भारतीयों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने ट्विटर के जरिए दी थी. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है और अब 15-18 वर्ष की उम्र के बच्चों को भी इस कार्यक्रम के तहत शामिल किया जा चुका है. अब तक देश भर के दो करोड़ से अधिक बच्चों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है.