scorecardresearch

कोविड19: मास्क नहीं तो पेट्रोल-डीजल नहीं, स्टाफ की सुरक्षा के लिए पेट्रोलियम डीलर्स ने किया फैसला

अगर आप पेट्रोल पंप पर फ्यूल लेने जा रहे हैं तो मास्क लगाना न भूलें, वर्ना खाली गाड़ी लौटना पड़ सकता है.

अगर आप पेट्रोल पंप पर फ्यूल लेने जा रहे हैं तो मास्क लगाना न भूलें, वर्ना खाली गाड़ी लौटना पड़ सकता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
petrol price, diesel price, fuel price, price of fuel, crude price, excise, VAT,

Coronavirus Pandemic: All India Petroleum Dealers Association decided not to sell fuel to those not wearing face masks at fuel retail outlets across India, No mask, No fuel Image: Reuters

अगर आप पेट्रोल पंप पर फ्यूल लेने जा रहे हैं तो मास्क लगाना न भूलें, वर्ना खाली गाड़ी लौटना पड़ सकता है. दरअसल कोरोना महामारी संकट के बीच ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने फैसला किया है कि जो ग्राहक बिना मास्क लगाए पेट्रोल पंपों पर आएंगे, उन्हें पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा.

Advertisment

ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के 'नो मास्क, नो फ्यूल' फरमान पर राजधानी दिल्ली के पेट्रोलियम डीलर्स अमल कर रहे हैं. मयूर विहार फेज-1 के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर जो ग्राहक फेस मास्क लगाए बिना आ रहे हैं, उन्हें पेट्रोल-डीजल की बिक्री नहीं की जा रही है. ऐसा कोविड19 महामारी खत्म होने तक रहेगा.

,

लॉकडाउन में फंसे कामगारों को बड़ी राहत: राज्य के अंदर आवाजाही के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम जारी, दूसरे राज्य में जाने पर अभी भी पाबंदी

देश भर में लागू

एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा है कि यह फैसला पेट्रोल पंपों पर मौजूद स्टाफ की सुरक्षा के लिए किया गया है और देश भर में लागू है. यानी पूरे देश में कहीं भी अगर बिना मास्क ग्राहक पेट्रोल पंपों पर गए तो उन्हें खाली हाथ लौटा दिया जाएगा. बता दें कि लॉकडाउन के बाहर जो सेवाएं हैं, उनमें पेट्रोल पंप भी शामिल हैं.

Fuel