/financial-express-hindi/media/post_banners/WMocjEdfiNYCViOj9G08.jpg)
The govt has also impposed restrictions on travellers from China, Italy, Iran, Republic of Korea, France, Spain and Germany. (File Photo)
साधारण बीमा परिषद (GIC) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) समेत सभी संक्रामक रोग लगभग सभी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के दायरे में आते हैं. परिषद 44 साधारण बीमा कंपनियों का शीर्ष निकाय है. इरडा के बयान के बाद साधारण बीमा परिषद ने यह बात कही है. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने बुधवार को बीमा कंपनियों से कोरोना वायरस को अपनी मौजूदा पॉलिसी में शामिल करने को कहा. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा था कि कोरोना वायरस से जुड़े दावों का निपटान शीघ्रता से हो.
साधारण बीमा पॉलिसी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान परिषद के चेयरमैन एवी गिरिजा कुमार ने अलग से बातचीत में कहा, ‘‘लगभग सभी मौजूदा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के दायरे में सभी प्रकार के संक्रामक रोग आते हैं. इसमें कोरोना वायरस का भी मामला शामिल है. नियामक इरडा ने नई पॉलिसी बनाने को नहीं कहा बल्कि कोरोना वायरस मामलों के तेजी से निपटान की बात कही है.’’
भारत में अब तक 30 मामले
देश में बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस के 30 मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें से 16 इटली से आये सैलानी हैं. इस विषाणु के कारण दुनिया भर में हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लि. के चेयरमैन कुमार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में उद्योग की वृद्धि दर 17 फीसदी रही और प्रीमियम आय 2 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है. वर्ष 2024-25 में इसे दोगुना कर 4 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है.
भारत में कोरोना के अबतक 30 मामले, गाजियाबाद में मिला एक केस; हालात पर सरकार की नजर