scorecardresearch

Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में सामने आए कोरोना के 1,118 नए केस, पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल

Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट उछाल के साथ 6.50 फीसदी पर पहुंच गया है.

Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट उछाल के साथ 6.50 फीसदी पर पहुंच गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Delhi Covid-19 Update

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है.

Delhi Covid-19 Update: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के मामलों ने1,000 का आंकड़ा पार कर लिया है. इस दौरान राजधानी में कोरोना के 1,118 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही, संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत भी हुई है. लेटेस्ट आंकड़ों के साथ अब दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,177 हो गई है. यह लगातार पांचवां दिन है जब दिल्ली में एक दिन में 600 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

Tesla in India: भारत में टेस्ला की एंट्री पर ग्रहण, मोदी सरकार से बातचीत कर रहे एग्जेक्यूटिव का इस्तीफा

Advertisment

पॉजिटिविटी रेट 6.50 फीसदी

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल देखने को मिल रहा है. पॉजिटिविटी रेट 6.50 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके पहले 10 मई को राष्ट्रीय राजधानी में एक हजार से अधिक मामले (1,118) दर्ज किए गए थे, जिसमें पॉजिटिविटी रेट 4.38 फीसदी थी और एक शख्स की मौत हुई थी. विभाग ने अपने लेटेस्ट बुलेटिन में कहा कि मंगलवार को सामने आए नए मामलों के साथ, दिल्ली में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 19,14,530 हो गई. वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,223 पर पहुंच गई है. दिल्ली में सोमवार को 614 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 7.06 प्रतिशत रही. वहीं, इसके पहले रविवार को पॉजिटिविटी रेट 4.35 फीसदी और शनिवार को 4.11 फीसदी थी.

Top 10 Best-selling SUVs: Tata Nexon का बढ़ा दबदबा, ये रहीं मई में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

पूरे देश में कोरोना का हाल

पूरे देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,594 मामले सामने आए हैं. यह सोमवार सुबह तक दर्ज किए गए 8,084 मामलों से कम हैं. एक्टिव मामले अब 50,548 हैं, वहीं 195.35 करोड़ कोविड -19 टीकों की खुराक अब तक दी जा चुकी है. रिकवरी रेट अब 98.67 प्रतिशत है. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.05 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.32 फीसदी है.

(इनपुट-पीटीआई, इंडियन एक्सप्रेस)

Coronavirus Covid 19 Delhi