/financial-express-hindi/media/post_banners/gxfeC5eVtoPyUtxe9slY.jpg)
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी अब भी जारी है.
Coronavirus in India: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी अब भी जारी है. आज लगातार चौथे दिन 20 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 20,528 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,37,50,599 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1,43,449 हो गई है. यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में देश में 49 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,709 हो गई है.
पॉजिटिविटी रेट में उछाल
मंत्रालय ने बताया कि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,43,449 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है. वहीं, नेशनल कोविड-19 रिकवरी रेट 98.47 फीसदी है और पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 2,689 की बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 5.23 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.55 फीसदी पर पहुंच गई है.
49 लोगों ने गंवाई जान
संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 49 लोगों की मौत हुई है, उनमें से केरल में 17, महाराष्ट्र में आठ, पश्चिम बंगाल में छह, कर्नाटक और पंजाब में तीन-तीन, असम, दिल्ली, झारखंड में दो-दो और बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, त्रिपुरा और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. देश भर में टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 200 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. संक्रमण के कारण देश में अब तक 5,25,709 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,48,023, केरल में 70,250, कर्नाटक में 40,130, तमिलनाडु में 38,029, दिल्ली में 26,291, उत्तर प्रदेश में 23,551 और पश्चिम बंगाल में 21,271 लोगों की मौत हुई है.
भारत में 200 करोड़ लोगों को लगा टीका
भारत ने टीकाकरण अभियान के तहत 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा, "भारत ने फिर रचा इतिहास! वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक का विशेष आंकड़ा पार करने पर सभी भारतीयों को बधाई. उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने भारत के टीकाकरण अभियान को तेजी के साथ आगे बढ़ाने में योगदान दिया. इसने COVID-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत किया है."
(इनपुट-पीटीआई)