/financial-express-hindi/media/post_banners/D3wW27qXxovLrSoCky28.jpg)
पीएम मोदी ने वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद लापरवाही नहीं करने की अपील की है.
Coronavirus Vaccine Programme: कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम आज 16 जनवरी से शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश भर में इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. दुनिया के सबसे बड़े इस टीकाकरण अभियान में पहले दिन करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया जा गया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर लोगों से अपील की कि वैक्सीनेशन के बावजूद लापरवाही नहीं बरतनी है और कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना है यानी कि मास्क पहनना जारी रखना है और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते रहना है क्योंकि वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद ही इम्यूनिटी डेवलप होगी.
वैक्सीन को लेकर आम लोगों के बीच अफवाहें चल रही हैं कि यह वैक्सीन सुरक्षित नहीं है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर अफवाहें दूर करने की कोशिश की. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि इससे कुछ लोगों को हल्के बुखार और दर्द जैसी समस्याएं आ सकती हैं लेकिन वैक्सीन लेने के कुछ समय बाद ठीक हो जाएगा.
वैक्सीन के दुष्प्रभावों पर केंद्रीय मंत्री ने अफवाहों को किया दूर
- डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि वैक्सीन का टीका लेने के बाद कुछ लोगों को हल्का बुखार, इंजेक्शन लेने वाली जगह पर दर्द या शरीर में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक इसी प्रकार के लक्षण अन्य वैक्सीन के टीके लेने पर भी दिखाई दे सकते हैं. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि ऐसा कोई भी लक्षण सामने आता है तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ समय बाद यह सही हो जाएगा.
- एक और अफवाह चल रही है कि कोरोना वैक्सीन का टीका लेने के बाद व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाता है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वैक्सीन लेने से किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस नहीं होता है. उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका लेने के बाद अगर हल्का बुखार आता है तो इसे कोरोना का लक्षण नहीं माना जाना चाहिए.
- डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन लेने के बाद पुरुषों में नपुंसकता और महिलाओं में बांझपन की समस्या आने को अफवाह बताया. उनका कहना है कि अभी तक इसके वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोना वैक्सीन से महिलाओं में बांझपन या नपुंसकता की समस्या आ सकती है.