/financial-express-hindi/media/post_banners/oWVC8v12TmXHTaV97YtQ.jpg)
Long Covid symptoms include fatigue and lower exercise tolerance and breathlessness
Covid-19 India Update: भारत में कोरोना वायरस के 1,14,460 नए मामले सामने आए हैं, जो 60 दिनों में सबसे कम हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक, रोजाना का पॉजिटिविटी रेट गिरकर 5.62 फीसदी पर पहुंच गया है. नए मामलों के साथ, देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 2,88,09,339 पर पहुंच गई है.
सुबह 8 बजे अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक, 2,677 लोगों की मौत हुई है. इससे कोरोना से कुल मौतों की संख्या 3,46,759 हो गई है. जबकि, एक्टिव केस की संख्या 15 लाख से नीचे चली गई है. 6 अप्रैल को 24 घंटों के भीतर कुल 96,982 नए केस दर्ज किए गए हैं.
पॉजिटिविटी रेट 5.62 फीसदी हुआ
इसके साथ शनिवार को 20,36,311 टेस्ट किए गए, जिससे देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या 36,47,46,522 पर पहुंच गई. रोजाना का पॉजिटिविटी रेट आगे गिरकर 5.62 फीसदी हो गया है. मंत्रालय ने बताया कि यह लगातार 13 दिनों से 10 फीसदी से कम रहा है. वहीं, हफ्ते का पॉजिटिविटी रेट घटकर 6.54 फीसदी पर आ गया है.
एक्टिव केस घटकर 14,77,799 पर आ गए हैं, जो कुल संक्रमण का 5.13 फीसदी है, जबकि देश का कोविड-19 रिकवरी रेट सुधकर 93.67 फीसदी पर पहुंच गया है. 24 घंटों में कोविड-19 के मामलों की संख्या में 77,449 केस की कुल गिरावट देखी गई है. लगातार 24वें दिन रिकवर हुए मामलों की संख्या नए केस के मुकाबले ज्यादा रही है. डेटा में दिखा है कि बीमारी से रिकवर हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,69,84,781 पर पहुंच गई है, जबकि केस मृत्यु दर 1.20 फीसदी पर है.
दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे मार्केट और मॉल, मेट्रो भी 50 फीसदी कैपिसिटी के साथ चलेगी
अब तक कुल 23,13,22,417 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं.
भारत के कोविड-19 मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 18 सितंबर को 50 लाख की संख्या को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी. भारत ने 4 मई को 2 करोड़ के आंकड़े को पार किया था.