scorecardresearch

Covid-19: देश में कोरोना के 2.4 लाख नए मामले, लगातार सातवें दिन तीन लाख से कम केस

Coronavirus India Update: भारत में लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 3 लाख के आंकड़े से कम रही है.

Coronavirus India Update: भारत में लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 3 लाख के आंकड़े से कम रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
covid-19 2.4 lakh new cases in country in last 24 hours

भारत में लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 3 लाख के आंकड़े से कम रही है.

Coronavirus India Update: भारत में लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 3 लाख के आंकड़े से कम रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि एक दिन में कोविड-19 के 2.4 लाख नए केस सामने आए हैं. इसके साथ भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,30,132 पर पहुंच गई है. मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक, बीमारी की वजह से मौतों की संख्या 2,99,266 पर पहुंच गई. एक दिन में 3,741 लोगों की मौत हुई है.

रिकवरी रेट बढ़कर 88.30 फीसदी

एक्टिव केस की संख्या आगे घटकर 28,05,399 हो गई, जो कुल संक्रमण का 10.57 फीसदी है, जबकि देश का कोविड-19 रिकवरी रेट बढ़कर 88.30 फीसदी पर पहुंच गया. डेटा के मुताबिक, बीमारी से रिकवर हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,34,25,467 पर पहुंच गई, जबकि केस मृत्यु दर 1.13 फीसदी पर रही है.

Advertisment

भारत के कोविड-19 मामलों की संख्या पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी. यह संख्या 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े के पार चली गई थी. भारत ने इस साल 4 मई को 2 करोड़ के बड़े आंकड़े को पार कर लिया.

एक ही मास्क 2-3 हफ्ते पहनने से भी हो सकता है ब्लैक फंगस, एम्स के न्यूरोसर्जन ने किया सावधान

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मौतें

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 22 मई तक कोविड-19 के 32,86,07,937 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें 21,23,782 सैंपल शनिवार को टेस्ट किए गए हैं.

3,741 नई मौतों में महाराष्ट्र से 682, तमिलनाडु से 448, कर्नाटक से 451, उत्तर प्रदेश से 218, पंजाब से 201, दिल्ली से 182, केरल से 176, पश्चिम बंगाल से 154, उत्तराखंड से 134, आंध्र पर्देश से 118, राजस्थान से 115, छत्तीसगढ़ से 103 और हरियाणा से 98 मौतें शामिल हैं.

अब तक देश में कुल 2,99,266 मौतें सामने आई हैं, जिसमें महाराष्ट्र से 87,300, कर्नाटक से 24,658, दिल्ली से 23,013, तमिलनाडु से 20,046, उत्तर प्रदेश से 18,978, पश्चिम बंगाल से 14,208, पंजाब से 13,089 और छत्तीसगढ़ से 12,494 मौतें शामिल हैं.

(Input: PTI)

Coronavirus Covid 19