scorecardresearch

Covid-19: भारत में कोरोना के 41,506 नए मामले, 895 लोगों की मौत

Covid-19 India Update: भारत में कोरोना वायरस के 41, 506 नए मामले सामने आए हैं और 895 लोगों की मौत हुई है.

Covid-19 India Update: भारत में कोरोना वायरस के 41, 506 नए मामले सामने आए हैं और 895 लोगों की मौत हुई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Similar guidelines were also issued to enforce the Covid-19 guidelines at events like marriage ceremonies, parties among others.

Similar guidelines were also issued to enforce the Covid-19 guidelines at events like marriage ceremonies, parties among others.

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस के 41, 506 नए मामले सामने आए हैं और 895 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. देश में कुल रिकवरी अब 97.2 फीसदी पर है. पूरे भारत में कोरोना के कुल 2,99,75,064 मरीज रिकवर हुए हैं, जिसमें 41,526 लोग पिछले 24 घंटों के दौरान ठीक हुए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.25 फीसदी पर है. यह लगातार 20 दिनों से 3 फीसदी से कम रहा है.

रिप्रोडक्टिव रेट में लगातार बढ़ोतरी

इस बीच इस बात पर चिंता जाहिर की जा रही है कि reproductive rate लगातार बढ़ रहा है. यह रेट बताता है कि एक संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों तक इंफेक्शन फैला रहा है. यह अप्रैल के मध्य से बढ़ रहा है. कोविड हेल्थ एक्सपर्ट्स के बीच यह चिंता का कारण बन गया है कि क्या यह मामलों में बढ़ोतरी का संकेत देता है.

Advertisment

गृह मंत्रालय और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आठ राज्यों, जो नए कोविड का हॉटस्पॉट बन सकते हैं, उनसे प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टैंसिंग और दूसरे सुरक्षित बर्ताव को सुनिश्चित करने के लिए कहा है. इन राज्यों में गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. शनिवार को भारत में कोरोना के 42,766 नए मामले और 1,206 लोगों की मौत हुई थी.

Petrol-Diesel Price Today: मई से अब तक 10 रुपये से अधिक महंगा हुआ तेल, चारों महानगरों में 100 के पार पेट्रोल

देश में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक करीब 37.60 करोड़ डोज लगाई गई हैं, जिसमें से 37,23,367 डोज पिछले 24 घंटों के दौरान लगी हैं.

Coronavirus Covid 19