/financial-express-hindi/media/post_banners/J3dIM20AfXgt4YhegK2S.jpg)
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 41,831 नए मामले सामने आए हैं.
Covid-19 India Update: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 41,831 नए मामले सामने आए हैं और 541 लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले डेटा के मुताबिक है. लगातार पांचवें दिन भारत में 40 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. केरल में 20,624 नए केस आए हैं. एक्टिव केस की संख्या भी लगातार पांचवें दिन बढ़ी है. शनिवार को 4,10,952 एक्टिव केस थे, जो कुल संक्रमण का 1.30 फीसदी हैं. इनमें से 1.65 लाख मामले केरल में हैं.
सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मौतें
इसके साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 3,16,55,824 पर पहुंच गई है. और कुल मौतों का आंकड़ा 4,24,351 पर है. 541 मौतों में से, पिछले 24 घंटों में 231 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुईं, जबकि केरल में 80 लोगों ने अपनी जान गवाई है. कम से कम 3,08,20,521 लोग संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 2.34 फीसदी पर रहा है, जबकि हफ्ते के दौरान पॉजिटिविटी रेट 2.42 फीसदी पर है.
Bank Holidays in August 2021: इस महीने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करे लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 47,02,98,596 वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. इनमें 60,15,842 डोज पिछले 24 घंटों में दिए गए हैं.