scorecardresearch

Covid-19: देश में कोरोना के 43,071 नए मामले, दिल्ली में स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स को खोलने की इजाजत

Covid-19 Update: भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 43,071 नए मामले सामने आए हैं.

Covid-19 Update: भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 43,071 नए मामले सामने आए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
On Saturday, 55 fresh cases were recorded as the positivity rate increased to 0.08 per cent, while there was no death due to COVID-19, according to the latest bulletin.

On Saturday, 55 fresh cases were recorded as the positivity rate increased to 0.08 per cent, while there was no death due to COVID-19, according to the latest bulletin.

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 43,071 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, 52,299 लोग रिकवर हुए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या घटी है और रिकवरी की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही है. पिछले 24 घंटों में 955 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 3,05,45,433 लोगों पर पहुंच गई है और रिकवरी रेट 97.09 फीसदी हो गया है. हालांकि, एक्टिव केस कुल मामलों के 1.59 फीसदी हैं, जबकि मृत्यु दर 1.32 फीसदी पर है. महाराष्ट्र और केरल दोनों राज्य चिंता का विषय बने हुए हैं क्योंकि यहां एक लाख से ज्यादा मामले हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में नए मामले रिकवरी से ज्यादा रहे हैं.

वैक्सीन डोज की कुल संख्या 35 करोड़ के पार

इस बीच देश में टीकाकरण अभियान भी जारी है. शनिवार को कुल 63,87,849 डोज लगाए गए. इससे कुल दिए गए वैक्सीन डोज की संख्या 35,12,21,306 पर पहुंच गई है. इसके साथ केंद्र ने अब गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की इजाजत भी दे दी है, जिससे भारत की पूरी व्यस्क आबादी के टीकाकरण का रास्ता साफ हो गया है.

Advertisment

वहीं, दिल्ली सरकार ने रविवार को स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स को सोमवार से दोबारा खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि, DDMA द्वारा रविवार को जारी आदेश के मुताबिक, यह मंजूरी दर्शकों के बिना खोलने की दी गई है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कहा कि यहां स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर और दूसरी गाइडलाइंस का सख्त अनुपालन और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन जरूरी होगा.

Rafale Deal: फ्रांस में डील की न्यायिक जांच शुरू, भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोपों की पड़ताल

दूसरी खबर में, भारत बाोटेक की कोवैक्सीन को लक्षण वाले कोरोना के खिलाफ 77.8 फीसदी कारगर पाया गया है. कंपनी ने टीके के क्लीनिकल ट्रायल का तीसरा चरण खत्म होने पर यह एलान किया. इसके साथ कंपनी ने दावा किया कि उसकी वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 65.2 फीसदी प्रभावी और गंभीर लक्षणों वाले कोविड-19 के खिलाफ 93.4 फीसदी कारगर है.

Coronavirus Covid 19