/financial-express-hindi/media/post_banners/HFRujn5JSLrGhh6FoUm4.jpg)
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 80,834 नए मामले सामने आए हैं, जो 71 दिनों में सबसे कम हैं.
Covid-19 India Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 80,834 नए मामले सामने आए हैं, जो 71 दिनों में सबसे कम हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा से यह जानकारी मिली है. पॉजिटिविटी रेट 4.25 फीसदी पर है. और यह लगातार 20 दिनों से 10 फीसदी से कम रहा है. रिकवरी रेट भी सुधरकर 95.26 फीसदी पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,32,062 मरीज रिकवर हुए हैं.
एक्टिव केस की संख्या 10.26 लाख
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और इसमें रविवार को 71 दिन में सबसे कम मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उसकी वेबसाइट पर अपडेट की गई जानकारी के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 10.26 लाख है, जिसमें एक दिन में 54,532 की गिरावट है. यह करीब एक महीने के मुकाबले बड़ी गिरावट है, जब भारत में 37 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे थे. हालांकि, भारत में अभी भी मौतों की संख्या बेहद ज्यादा है, और देश में वायरस की वजह से मौतों की कुल संख्या 3.7 लाख को पार कर गई है.
इस बीच भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी चल रहा है. रविवार शाम को शेयर किए गए डेटा के मुताबिक, अभियान के 148वें दिन पर, भारत में विभिन्न समूहों के लाभार्थियों को कुल मिलाकर 25 करोड़ से ज्यादा डोज दिए जा चुके हैं, जिनमें से 20.46 करोड़ पहले डोज हैं. इसका मतलब है कि देश में करीब 20.5 करोड़ लोगों को कम से कम वैक्सीन की एक डोज मिल चुकी है. इसके अलावा सरकारी डेटा के मुताबिक, 4.8 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.
GST Council Meeting : ब्लैक फंगस की दवा पर GST नहीं, कोरोना वैक्सीन पर पुरानी दर बरकरार
18 से 44 साल के समूह के 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को अब तक वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल चुकी है और 6.74 लाख लोगों को दूसरी डोज मिल चुकी है.