/financial-express-hindi/media/post_banners/8P4mUeADtrnjiNXZgM9u.jpg)
Bharadwaj cautioned people that Covid cases are expected to rise in the city in the coming days. (File)
Covid-19 Alert: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में पिछले कई दिनों से लगातार उछाल देखा जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हालिया अपडेट के अनुसार भारत में सक्रिय मामले (Active Cases) की संख्या बढ़कर 15,208 हो गई है. कल यानी गुरुवार को भारत में 3,095 नए कोविड-19 (Covid-19) मामले दर्ज किए गए थे. देश में 6 महीने में पहली बार 3000 से ज्यादा मामले देखे जा रहे हैं. यही नहीं, 24 घंटे के अंतराल में पांच लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,867 हो गई है. गोवा और गुजरात में एक-एक मौत की रिपोर्ट है, जबकि केरल में तीन लोगों की मौत हुई है.
पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा
कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने से पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) में भी इजाफा हुआ है. देश में पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी दर्ज की गई. जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.91 प्रतिशत आंकी गई. कोविड मामलों की कुल संख्या 4.47 करोड़ (4,47,15,786) दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.03 फीसदी शामिल है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 98.78 फीसदी दर्ज की गई है, जो अपने आप में एक शुभ संकेत हैं.
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 12%
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में मामलों में तेजी के बीच कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज एक बैठक करेंगे. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. भारद्वाज ने गुरुवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने घोषणा की कि केजरीवाल इसकी समीक्षा करेंगे. राज्य सरकार ने कहा कि गुरुवार को एकत्र किए गए 2,363 सैंपल में से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड संक्रमणों की संख्या 295 थी और पॉजिटिविटी रेट 12.5 फीसदी थी. दिल्ली में 5 महीने बाद कोविड के इतने मामले देखे जा रहे हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार ने सभी सदर अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड बनाने का आदेश दिया है.
महाराष्ट्र में 15 गुना बढ़ा मामला
वहीं, महाराष्ट्र में 30 दिनों में सक्रिय कोविड मामलों में 15 गुना वृद्धि देखी गई है, जिससे वायरस के प्रसार के बारे में एक नई चिंता पैदा हो गई है. गुरुवार को, राज्य में 694 नए कोविड मरीज दर्ज किए गए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 3,016 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 1 मार्च को राज्य में सिर्फ 198 सक्रिय कोविड मामले थे. मुंबई में, 139 नए मामले सामने आने के एक दिन बाद, गुरुवार को 192 नए मामले दर्ज किए गए. अधिकारियों ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है. कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब समेत कई राज्य बैठकें कर रहे हैं.
Credai का रिजर्व बैंक से अनुरोध, मत बढ़ाएं रेपो रेट, होम लोन हो जाएगा महंगा
प्रधानमंत्री मोदी की कोविड-बैठक
इस बीच कोविड के बढ़ते मामलों को देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक भी कर चुके हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी रिलीज के अनुसार पीएम मोदी ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण पर फोकस किया है. पीएम ने कहा है कि अगर किसी को सांसों से संबंधित कोई भी दिक्कत होती है तो वह तुरंत परीक्षण कराएं. पीएम ने मरीजों, स्वास्थ्य पेशेवरों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अस्पताल परिसर में मास्क पहनने सहित कोविड उपयुक्त व्यवहार पर भी जोर दिया. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जब वरिष्ठ नागरिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाते हैं तो मास्क पहनें. 3 दिन पहले कोविड को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने राज्यों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग भी की थी. उन्होंने इसके कहा कि सभी को बस सतर्क रहने की जरूरत है, बस पैनिक मत कीजिए.