/financial-express-hindi/media/post_banners/yQEaukZiQXT6Iqhh3XFR.jpg)
Mansukh Mandaviya holds meeting with state health ministers: मांडविया ने जिन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण दिख रहे हैं उन्हें जांच बढ़ाने, बुनियादी तैयारियों को मजबूत करने का आदेश दिया है
Mansukh Mandaviya holds meeting with state health ministers: भारत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ लिया है. देश में आज 8 महीने बाद 6000 से अधिक कोविड के मामले सामने आए हैं. कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कई राज्य सरकारों को जरूरी कोविड-दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक की और राज्यों से सतर्क रहने और कोविड-19 से जुड़ी सभी जरूरी तैयारियां करने को कहा. मांडविया ने जिन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण दिख रहे हैं, उन्हें जांच बढ़ाने और बुनियादी तैयारियों को मजबूत करने का आदेश दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये आदेश
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और एडिशनल सेक्रेट्रियों के साथ डिजिटल बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने टीकाकरण में तेजी लाने और जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने को भी कहा है. मांडविया ने कहा कि केंद्र और राज्यों को सहयोग की भावना से काम करना जारी रखने की जरूरत है, जैसा कि पिछली बार कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के दौरान किया गया था. उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे के संबंध में ‘मॉक ड्रिल’ करने और आठ तथा नौ अप्रैल को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने का भी आग्रह किया.
#WATCH | Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya chairs a meeting with State Health Ministers on the COVID-19 situation in the country pic.twitter.com/GTwPWECHsw
— ANI (@ANI) April 7, 2023
Car EMI Payment: समय से नहीं भर पाए कार की EMI, क्या करें, क्या नहीं?
WHO नए वैरिएंट XBB.1.5 पर रख रहा है नजर
स्वास्थ्य मंत्रालय मनसुख मंडविया ने एक बयान में कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) इस समय एक वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (VOI), XBB.1.5 और छह अन्य वैरियंट पर बारीकी से नजर रख रहा है. बयान में कहा गया है कि XBB.1.16 का प्रसार फरवरी में 21.6 फीसदी से बढ़कर मार्च, 2023 में 35.8 फीसदी हो गया है. हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु दर में वृद्धि का कोई साक्ष्य सामने नहीं आया है.
देश में मिले आज 6050 कोरोना के मामले
भारत के डेली कोविड केसेस में आज चिंताजनक वृद्धि देखी गई है. आज देश में कोविड के 6,050 नए मामले सामने आए हैं. पिछले साल 16 सितंबर के बाद पहली बार दैनिक मामलों ने 6,000 का आंकड़ा पार किया है. कोविड आज 14 लोगों की मौत हुई जिससे देश में मरने वालों की संख्या 5,30,943 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में 3, कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो और दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और पंजाब जैसे राज्यों में एक-एक लोगों की मौत हुई.