scorecardresearch

भारत में इन 15 जगहों पर COVID19 का कहर सबसे ज्यादा, कामयाबी के लिए यहां जीतना जरूरी

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद सहित 15 स्थानों की पहचान कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के अधिक दबाव वाले क्षेत्रों के रूप में की है.

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद सहित 15 स्थानों की पहचान कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के अधिक दबाव वाले क्षेत्रों के रूप में की है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
भारत में इन 15 जगहों पर COVID19 का कहर सबसे ज्यादा, कामयाबी के लिए यहां जीतना जरूरी

Active COVID-19 cases stand at 22,982, while 7,796 people have recovered, and one patient has migrated. (PTI)

COVID-19: Delhi, Mumbai, Ahmedabad among 15 ‘high case load’ places, India’s success in battling coronavirus is dependent on them, says Niti Aayog Amitabh Kant Image: PTI

नीति आयोग (Niti Aayog) के सीईओ अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद सहित 15 स्थानों की पहचान कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों के अधिक दबाव वाले क्षेत्रों के रूप में की है. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 (COVID-19) से लड़ने में भारत की सफलता की दृष्टि से ये इलाके महत्वपूर्ण हैं. कांत ने इनमें से सात जगहों को विशेष रूप से अधिक मामलों वाला क्षेत्र बताया.

Advertisment

उनके अनुसार इन 15 क्षेत्रों में सात जिले ऐसे हैं, जो संक्रमण की संख्या की दृष्टि से विशेष रूप में अधिक दबाव वाल हैं. येा 7 क्षेत्र हैदराबाद (तेलंगाना), पुणे (महाराष्ट्र), जयपुर (राजस्थान), इंदौर (मध्य प्रदेश), अहमदाबाद (गुजरात), मुंबई (महाराष्ट्र) और दिल्ली हैं. कांत ने कहा कि इसके अलावा वडोदरा (गुजरात), कुरनूल (आंध्र प्रदेश), भोपाल (मध्य प्रदेश), जोधपुर (राजस्थान), आगरा (उत्तर प्रदेश), ठाणे (महाराष्ट्र), चेन्नई (तमिलनाडु) और सूरत (गुजरात) में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की ऊंची संख्या का दबाव है.

कांत ने कहा है कि ये स्थान/क्षेत्र कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सफलता की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं. हमें इन जिलों में पूरी तत्परता के साथ निगरानी, परीक्षण, उपचार करना चाहिए. हमें यहां जीतना ही चाहिए.

,

ADB भारत को देगा 1.5 अरब डॉलर का कर्ज, कोरोना से जंग में मिलेगी मदद

30000 के करीब पहुंचे केस

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 28 अप्रैल शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 29,974 हो गई है. अब तक इस बीमारी से 7,027 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 937 लोगों की जान जा चुकी है. देश में इस महामारी के एक्टिव केसों की संख्या 22,010 है.

Amitabh Kant Niti Aayog