scorecardresearch

Covid-19 India: जारी है कोरोना का कहर; 1 दिन में 3417 डेथ और 3.68 लाख मामले, एक्टिव केस 34 लाख के पार

Coronavirus New Cases Updates in India: देश में 1 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,68,147 नए मामले आए हैं. इसके पहले शनिवार को 3,92,488 मामले सामने आए थे.

Coronavirus New Cases Updates in India: देश में 1 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,68,147 नए मामले आए हैं. इसके पहले शनिवार को 3,92,488 मामले सामने आए थे.

author-image
FE Online
New Update
Coronavirus New Cases Updates

Coronavirus New Cases Updates in India: देश में 1 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,68,147 नए मामले आए हैं. इसके पहले शनिवार को 3,92,488 मामले सामने आए थे.

Coronavirus New Cases Updates in India: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार 3.5 से ज्यादा बने हुए हैं. हालांकि बीते 24 घंटों में एक दिन मामलों की संख्या में कुछ कमी जरूर आई है. देश में 1 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,68,147 नए मामले आए हैं. इसके पहले शनिवार को 3,92,488 मामले सामने आए थे, जबकि शुक्रवार को यह मामले 4 लाख से ज्यादा थे. वहीं बीते 24 घंटों में कुल 3417 मरीजों ने जान गंवाई है. शनिवार को देश में रिकॉर्ड 3689 डेथ हुई थी. भारत में कोरोना वायरस के मामले और डेथ दूसरे किसी भी देश की तुलना में ज्यादा है. फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में अस्‍पताल बेड और ऑक्‍सीजन का संकट बना हुआ है. इस बीच कई शहरों और राज्यों में लॉकडज्ञउन लगाया जा रहा है.

भारत में 1 दिन में 3417 डेथ

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के चलते 3417 लोगों की डेथ हो गई है. इस मामले में भी भारत दुनिया के हर देश से आगे है. इसके पहले शनिवार को 3689 और शुक्रवार को 3523 लोगों की डेथ हुई थी. 1 दिन में लगातार दूसरे दिन 3 लाख से ज्यादा 3,00,732 लोग रिकवर हुए हैं. भारत में अबतक मरने वालों की कुल संख्‍या 2,18,959 हो चुकी है.

Advertisment

देश में अबतक 1,99,25,604 मामले

नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,99,25,604 हो गई है. 16,29,3003 मरीज अबतक कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं. जबकि 34,13,642 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. एक्टिव मामलों की संख्‍या कुल मामलों की 17 फीसदी के करीब हो गई है. देश में अबतक 15,71,98,207 लोगों का वैक्‍सीनेशन हो चुका है. देश के 12 राज्‍यों में संक्रमण की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है बनी हुई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक 150 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसदी से भी ज्यादा है, जबकि 250 जिलों में संक्रमण दर 10 से 15 फीसदी के बीच है.

महाराष्‍ट्र में 56,647 नए मामले

महाराष्‍ट्र में बीते 24 घंटों में संक्रमण के 56,647 नए मामले आए हैं. इस दौरान कुल 669 लोगों की मौत हो गई है. अब तक राज्य में 47,22,401 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जबकि 70,284 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 51,356 मरीज रिकवर हुए हैं. राज्य में 6,68,353 एक्टिव केस ​हैं, जबकि अब तक 39,81,658 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. 1 दिन में मुंबई में 3672 नए मामले आए और 79 लोगों की मौत हुई.

उत्तर प्रदेश में 290 की मौत

उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 290 मरीजों की मौत हो गई और 30,983 नए मरीज पाए गए. राज्‍य में अब तक कुल 13,162 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य में 30,983 नए मरीज मिलने के बाद अब कुल मामलों की संख्या 13,13,361 हो गई है. राज्य में अब नए संक्रमितों की तुलना में उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. राज्य में मिले 30,983 संक्रमितों की तुलना में पिछले 24 घंटे में 36,650 संक्रमित संक्रमण से उबरे हैं.

Covid Vaccine Covid 19