/financial-express-hindi/media/post_banners/HyUCnZW2PBOJTnihMPl7.jpg)
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मरीज सामने आए हैं.
Corona Pandemic On New High: भारत में कोरोना महामारी का विस्फोट लगातार और बेलगाम होता जा रहा है. आज आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में महज 24 घंटे के भीतर कोविड-19 वायरस के 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े बता रहे हैं कि इन्हीं 24 घंटों के दौरान कोरोना इंफेक्शन के चलते 3523 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.
सरकार के मुताबिक 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 2,99,988 है, जबकि देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 32,68,710 हो चुकी है. इन्हें मिलाकर देश में अब तक कोरोना के कुल 1,91,64,969 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 2 लाख 11 हजार 853 लोगों ने महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ दिया है.
देश में अब तक कुल 1,56,84,406 लोग कोरोना इंफेक्शन होने के बाद ठीक हुए हैं, जबकि देश भर में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 15 करोड़ 49 लाख 89 हजार 635 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें बड़ी तादाद उन लोगों की है, जिन्हें अब तक टीके की पहली डोज़ ही लगाई गई है.
चिंता की बात यह है कि एक तरफ तो कुल मामलों में एक्टिव केस का अनुपात बढ़कर 17.06 फीसदी हो गया है, जबकि रिकवरी रेट घटकर 81.84 फीसदी रह गयी है. इंफेक्शन के मामलों में मृत्युदर फिलहाल 1.11 फीसदी है. लेकिन ऐसी आशंकाएं बड़े पैमाने पर जताई जाती रही हैं कि बहुत से मामलों में कोरोना के कारण हुई मौत की सही रिपोर्टिंग नहीं हो पा रही है. खास तौर पर अस्पताल से बाहर होने वाली मौत के मामले में सही जानकारी और आंकड़े नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में वास्तविक मृत्यु दर भी घोषित आंकड़ों के मुकाबले ज्यादा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या पिछले साल 19 दिसंबर को 1 करोड़ को पार कर गई थी. जबकि इस 19 अप्रैल को यह आंकड़ा 1.5 करोड़ के पार हुआ था. आज यह आंकड़ा 1 करोड़ 91 लाख के पार हो चुका है. जिस रफ्तार से नए केस सामने रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले कुछ दिनों में ही कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ के पार चली जाएगी.