/financial-express-hindi/media/post_banners/SMvWkaH2dHMLensZj864.jpg)
Image: PTI
/financial-express-hindi/media/post_attachments/NUfOQsnISpztpugcM7tT.jpg)
कोरोना वायरस (Coronavirus, COVID-19) भारत में तेजी से फैल रहा है. इस पर लगाम कसने के लिए भारतीय रेलवे ने रविवार को बड़ा एलान किया है. रेलवे ने अपनी सभी ट्रेनों को 31 मार्च 2020 तक के लिए रद्द कर दिया है. इनमें प्रीमियम ट्रेनें, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्री ट्रेनें, उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे इत्यादि शामिल हैं. हालांकि, उपनगरीय ट्रेनों और कोलकाता मेट्रो रेल की अत्यंत सीमित सेवाएं 22.03.2020 के 2400 बजे यानी रात 12 तक जारी रहेंगी.
इससे पहले रेलवे ने सभी पैसेंजर ट्रेनों को 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' के मद्देनजर रात 10 बजे तक बंद रखने का फैसला किया था. ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय रेलवे ने अपनी सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया है.
,
A bare minimum level of service of suburban services of suburban trains and Kolkata Metro rail to continue up to midnight tonight. https://t.co/Of2tz3ceIn
— ANI (@ANI) March 22, 2020
जिन-जिन ट्रेनों ने 22.03.2020 के सुबह 4 बजे से पहले ही अपनी यात्रा शुरू कर दी थी, वे अपने-अपने गंतव्यों तक अवश्य ही जाएंगी. उन यात्रियों के लिए सफर के दौरान और फिर उनके गंतव्यों पर पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी, जिन्होंने अपनी यात्रा बाकायदा शुरू कर दी है. देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियों की आवाजाही निरंतर जारी रहेगी.
21 जून तक मिलेगा रिफंड
यात्रियों के लिए इसे और भी अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रद्द की गई सभी ट्रेनों के टिकटों का पूर्ण रिफंड 21.06.2020 तक प्राप्त किया जा सकता है. ट्रेनों के रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को परेशानी मुक्त एवं सुविधाजनक टिकट रिफंड के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी.
दिल्ली मेट्रो भी 31 मार्च तक बंद
वेस्टर्न रेलवे की मुंबई सबअर्बन सेवाएं और कोलकाता मेट्रो रेल की सेवाएं 22 मार्च की आधी रात से 31 मार्च की आधी रात तक उपलब्ध नहीं रहेंगी. दिल्ली मेट्रो की सेवा भी 31 मार्च तक बंद कर दी गई है. भारत सरकार ने 75 जिलों में लॉक डाउन घोषित किया है. मेट्रो रेल समेत अंतरराज्यीय बस सेवा को भी 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.