/financial-express-hindi/media/post_banners/yDWnpBV3Z85MXnb2yByT.jpg)
On September 13, the daily growth rate in infections in Maharashtra at 2.3% was higher than Tamil Nadu’s 1.3%.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/OcrBNnqOJYpB7r8fyodp.jpg)
Covid-19 in India Live Updates: भारत में नोवल कोरोनावायरस कोविड 19 के मामले दुनियाभर में सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 41 लाख के पार चली गई है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 90632 नए मामले सामने आए और 1,065 लोगों की मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 6 सितंबर सुबह 8:00 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के कुल केस 4113811 हो चुके हैं. कुल मामलों में से अब तक 31,80,865 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. अभी भी एक्टिव केस 862320 हैं. देश में कोरोना से अबतक 70,626 लोगों की जान जा चुकी है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 4 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,77,38,491 टेस्ट किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत की कोविड-19 रिकवरी रेट 76 फीसदी से अधिक हो गई है. ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि पूरे देश (70 जिलों) में दूसरा सीरो सर्वेक्षण शुरू हो गया है. हमें अगले दो हफ्तों में रिजल्ट मिल जाएगा.
5 राज्यों में अकेले 62% सक्रिय केस: स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पांच राज्य- तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में देश के कुल सक्रिय मामलों का 62% है. आंध्र प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में देश के कुल कोरोना से मरने वालों का 70% मृत्यु है. देश में कोविड19 स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अबतक हमने देश में 4.50 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं. रिकवरी मामलों की संख्या, सक्रिय मामलों की तुलना में 3.5 गुना अधिक है.