scorecardresearch

Covid-19 News Update: एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 48 हजार से ज्यादा केस

Covid-19 News Update: 29 जून को 102 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ था जब एक दिन में कोरोना के 40 हजार से कम नए मामले आए थे. लेकिन अगले ही दिन से कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे.

Covid-19 News Update: 29 जून को 102 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ था जब एक दिन में कोरोना के 40 हजार से कम नए मामले आए थे. लेकिन अगले ही दिन से कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Covid-19 News Update corona cases in india increasing last three days india reports higher new covid cases

Covid-19 News Update: कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ने के बाद हर दिन सामने आने वाले नए मामलों में गिरावट आने लगी थी लेकिन अब एक फिर इसमें उछाल आ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,786 नए मामले सामने आए हैं और अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5,23,257 हो चुकी है.

इससे एक दिन पहले यानी 30 जून 2021 को देश में कोरोना के 45,951 नए मामले सामने आए थे. इसके एक दिन पहले यानी मंगलवार 29 जून को 24 घंटे में 37,566 नए केस सामने आए थे. तब 102 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ था जब एक दिन में 40 हजार से कम मामले सामने आए थे. लेकिन अब दो ही दिन में डेली केस 49 हजार के पास पहुंच रहे हैं.

Advertisment

लगातार 24वें दिन पॉजिटिविटी रेट 5% से कम

पिछले दो दिन से डेली कोरोना केस 40 हजार से अधिक आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पॉजिटिविटी दर लगातार 24वें दिन 5 फीसदी से कम रही. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान पॉजिटिविटी दर 2.54 रही. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह भी 2.64 फीसदी है.

Covid-19 Vaccine: कोविशील्ड और फाइजर की वैक्सीन अदला-बदली करके देना ज्यादा कारगर, स्टडी में जबरदस्त इम्यूनिटी का दावा

लगातार 49वें दिन ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से अधिक

कोरोना के चलते बीमार हुए लोगों की संख्या लगातार 49वें दिन रिकवर होने वालों की संख्या से कम रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 61,588 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 96.97 फीसदी हो गई है. देश में अब तक 2,94,88,918 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना के खिलाफ सबसे प्रभावशाली हथियार वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देश भर में 33.57 करोड़ डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है.

Coronavirus Covid 19