/financial-express-hindi/media/post_banners/5TjGQ5Nh8KLwuGmiQivI.jpg)
Covid-19 News Update: कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ने के बाद हर दिन सामने आने वाले नए मामलों में गिरावट आने लगी थी लेकिन अब एक फिर इसमें उछाल आ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,786 नए मामले सामने आए हैं और अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5,23,257 हो चुकी है.
इससे एक दिन पहले यानी 30 जून 2021 को देश में कोरोना के 45,951 नए मामले सामने आए थे. इसके एक दिन पहले यानी मंगलवार 29 जून को 24 घंटे में 37,566 नए केस सामने आए थे. तब 102 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ था जब एक दिन में 40 हजार से कम मामले सामने आए थे. लेकिन अब दो ही दिन में डेली केस 49 हजार के पास पहुंच रहे हैं.
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
???????????????????? ????????????????????https://t.co/iEM3pvCCuDpic.twitter.com/4yT0CaOsYS
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 1, 2021
लगातार 24वें दिन पॉजिटिविटी रेट 5% से कम
पिछले दो दिन से डेली कोरोना केस 40 हजार से अधिक आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पॉजिटिविटी दर लगातार 24वें दिन 5 फीसदी से कम रही. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान पॉजिटिविटी दर 2.54 रही. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह भी 2.64 फीसदी है.
लगातार 49वें दिन ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से अधिक
कोरोना के चलते बीमार हुए लोगों की संख्या लगातार 49वें दिन रिकवर होने वालों की संख्या से कम रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 61,588 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 96.97 फीसदी हो गई है. देश में अब तक 2,94,88,918 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना के खिलाफ सबसे प्रभावशाली हथियार वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देश भर में 33.57 करोड़ डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है.