scorecardresearch

Covid-19 News Updates: कोरोना के एक्टिव केसेज 230 दिनों में सबसे अधिक, 70% से अधिक मौतें कोमॉर्बिडिटीज से

Covid-19 News Updates: एक्सपर्ट्स का कहना है कि सभी सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग संभव नहीं है लेकिन मौजूदा लहर ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते ही तेजी से फैल रही है.

Covid-19 News Updates: एक्सपर्ट्स का कहना है कि सभी सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग संभव नहीं है लेकिन मौजूदा लहर ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते ही तेजी से फैल रही है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Covid-19 News Updates Active COVID-19 cases in country highest in 230 days

मंत्रालय के मुताबिक 70 फीसदी अधिक मौतें कोमॉर्बिडिटीज से हुई हैं. (Image- IE)

Covid-19 News Updates: कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,38,018 नए मामले सामने आए जिसमें 5591 मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट के रहे. सोमवार से लेकर अब तक ओमिक्रॉन के मामले 8.31 फीसदी बढ़े हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सभी सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग संभव नहीं है लेकिन मौजूदा लहर ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते ही तेजी से फैल रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केसेज 17,36,628 हो गए हैं जोकि 230 दिनों में सबसे अधिक है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 3,76,18,271 मामले सामने आ चुके हैं और इसके चलते अब तक 4,86,761 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से 310 की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है.

रिकवरी रेट गिरकर 94.09 फीसदी तक लुढ़की

हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी रेट गिरकर 94.09 फीसदी रह गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80,287 एक्टिव केसेज बढ़े हैं. वहीं डेली पॉजिॉटिव रेट 14.43 फीसदी पर और वीकली पॉजिटिव रेट 14.92 फीसदी पर रही. वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक 158 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है.

Advertisment

LIC IPO: एलआईसी आईपीओ के जरिए मजबूत हो सकती मोदी सरकार की छवि, लेकिन निवेशकों के मन में यह अहम सवाल भी

70% से अधिक मौतें कोमॉर्बिडिटीज से

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर जोर देकर कहा कि 70 फीसदी अधिक मौतें कोमॉर्बिडिटीज से हुई हैं. कोमॉर्बिडिटीज का मतलब है कि किसी शख्स को एक समय में एक से अधिक स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें हैं. मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से जुड़े आंकड़ों को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से मिलान किया जाता है. हालांकि अभी राज्यवार आंकड़ों को अभी वेरिफाई और मिलान किया जाना बाकी है.

Covid 19 Pandemic Covid 19 Coronavirus Health Ministry Covid Vaccine