/financial-express-hindi/media/post_banners/P2jXhCL5NTGp5Zj78Tk9.jpg)
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है.
Covid-19 Omicron Variant Updates: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले 224 दिनों में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिनों में सबसे ज्यादा है. देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़कर 4,83,790 हो गई है.
ओमिक्रॉन के 552 नए केस
ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो इसके 552 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को ये आंकड़े जारी किए हैं. देश में इससे पहले पिछले साल 29 मई को संक्रमण के 1,65,553 मामले सामने आए थे.
प्रधानमंत्री ने हालात का लिया जायजा
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सरकार अलर्ट है. इसे लेकर, पीएम मोदी ने आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई और हलात का जायजा लिया. दिल्ली में, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,181 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 17,335 था. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.60 फीसदी पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 7 मरीजों की मौत हुई है.
कहां कितने मामले
देश के अलग-अलग राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र अभी भी इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 1,009 मामले सामने आए. इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.66 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 96.98 प्रतिशत हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,18,442 मामलों की बढ़ोतरी हुई है.
दूसरी लहर में इस तरह बढ़े थे संक्रमण के मामले
देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार, पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.