/financial-express-hindi/media/post_banners/0gkA31vbVujAZk9ZmVlh.jpg)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी अब भी बरकरार है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी अब भी बरकरार है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोविड के 22 हजार मामले दर्ज होने की आशंका है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन लागू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है. अगर लोग कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करते हैं, तो लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.
मास्क पहनना जारी रखेंगे, तो नहीं लगेगा लॉकडाउन : केजरीवाल
केजरीवाल ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''कोविड-19 मामलों का बढ़ना चिंता की बात है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है. बहुत कम लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. मास्क पहनना बहुत महत्वपूर्ण है. यदि आप मास्क पहनना जारी रखेंगे, तो लॉकडाउन नहीं लगेगा. फिलहाल लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है.'' इस दौरान, उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्र के साथ मिलकर कोविड की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. केजरीवाल ने कहा, ''हमारी कोशिश है कि कम से कम पाबंदियां लगाई जाए, ताकि आजीविका प्रभावित न हो.''
दिल्ली में कोरोना की स्थिति
दिल्ली में, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,181 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 17,335 था. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.60 फीसदी पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 7 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले 224 दिनों में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिनों में सबसे ज्यादा है. देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़कर 4,83,790 हो गई है.
केजरीवाल कोविड से उबरे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर गए हैं और लोगों की सेवा में लौट आए हैं. मुख्यमंत्री के चार जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उन्होंने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया था. उनमें बीमारी के हल्क लक्षण थे. केजरीवाल ने रविवार सुबह ट्वीट किया, “करोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में हाज़िर हूं.” केजरीवाल ने तीन जनवरी को उत्तराखंड के देहरादून में एक रैली की थी जिसके अगले दिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.