/financial-express-hindi/media/post_banners/UBdHTGgQxdsbVsqauKcQ.jpg)
एनसीआर के अधिकांश स्कूलों में करीब दो साल बाद ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई है. (PTI Photo)
Many NCR Schools Affected By Covid 19 : दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के तीन स्कूलों में बच्चों और टीचर्स में कोरोना महामारी के कई मामले सामने आने से खलबली मच गई है. नोएडा के एक स्कूल में 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोनो पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि गाजियाबाद के दो अलग-अलग स्कूलों में कुल तीन बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है. नोएडा और गाजियाबाद के दो प्रभावित स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई लिखाई 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दी गई है.
नोएडा के स्कूल में कोरोना के 16 केस
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में करीब दो साल बाद ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होने के एक हफ्ते के भीतर ही कोरोना के नए मामले सामने आने से बच्चों और उनके अभिभावकों में घबराहट फैल रही है. नोएडा के जिस स्कूल में 13 बच्चों और 3 शिक्षकों समेत कोरोना इंफेक्शन के कुल 16 मामले सामने आए हैं, उसने फिलहाल ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी हैं. जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल में ऑफलाइन कक्षाएं फिलहाल 18 अप्रैल तक के लिए बंद की गई हैं. स्कूल मैनेजमेंट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बंदी के दौरान के ऑनलाइन पढ़ाई होगी और स्कूल को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा. जिन बच्चों और शिक्षकों में कोरोना इंफेक्शन पाया गया है, उन्हें रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) कराने और इंफेक्शन मुक्त होने के बाद ही दोबारा स्कूल आने को कहा गया है.
गाजियाबाद के 2 स्कूलों में कोरोना के 3 मामले
गाजियाबाद के जिन दो स्कूलों में कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं, उनमें से एक इंदिरापुरम इलाके में है. इस स्कूल ने फिलहाल तीन दिनों के लिए बंदी का एलान किया है. गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ भवतोष शंखधर ने कहा कि जिले में जिन तीन बच्चों में कोरोना संक्रमण मिला है, उनमें दो एक ही स्कूल के हैं. इनमें से एक बच्चा नोएडा में रहता है. डॉ शंखधर के मुताबिक इन बच्चों के कोविड-19 टेस्ट रिजल्ट तभी सामने आ गए थे, जब वे अपने घर पर थे. उन्होंने कहा कि जिले का स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का काम करेगा. डॉ शंखधर ने कहा कि संक्रमित बच्चों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन XE मिला है या नहीं, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
गाजियाबाद के जिन दो स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं, उनमें से एक ने तीन दिनों के लिए बंदी का एलान कर दिया है. इस स्कूल में कोरोना के दो मामले मिले हैं. स्कूल के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि तीन दिन की इस बंदी के बाद ईस्टर हॉलिडे की छुट्टी रहेगी, लिहाजा स्कूल अगले सोमवार यानी 18 अप्रैल को ही खुलेगा. लेकिन गाजियाबाद के जिस दूसरे स्कूल में कोरोना संक्रमण मिला है, उसने इस बारे में क्या कदम उठाया है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी पीटीआई के पास नहीं है. पीटीआई के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि सभी मामलों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है और जरूरी फॉलोअप भी किया जा रहा है.
(Input - PTI)