scorecardresearch

UGC-NET परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी, अब 24 सितंबर से होगी

इसकी वजह रही कि इसकी तारीखें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) परीक्षा से टकरा रही थीं.

इसकी वजह रही कि इसकी तारीखें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) परीक्षा से टकरा रही थीं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
COVID-19, UGC-NET exam postponed, to be conducted Sep 24 onwards

Image: PTI

शिक्षा मंत्रालय की परीक्षा एजेंसी ने सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) स्थगित कर दी. इसकी वजह रही कि इसकी तारीखें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) परीक्षा से टकरा रही थीं. नेट परीक्षा 16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आयोजित होने वाली थी. अब यह 24 सितम्बर से आयोजित होगी.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी आईसीएआर परीक्षा 16, 17, 22 और 23 सितम्बर को आयोजित करेगी. इसके मद्देनजर यूजीसी-नेट 2020 परीक्षा 24 सितम्बर से आयोजित होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ साझा उम्मीदवार दोनों परीक्षाओं के थे और कुछ अनुरोध भी प्राप्त हुए थे. विषयवार और पाली-वार विवरण वाला सटीक कार्यक्रम बाद में अपलोड किया जाएगा.’’

जून में लॉकडाउन के कारण हुई थी रद्द

Advertisment

जून 2020 परीक्षा को अन्य विभिन्न परीक्षाओं के साथ कोविड-19 महामारी और उसके कारण लॉकडाउन के मद्देनजर स्थगित करना पड़ा था. विभिन्न परीक्षाओं के लिए नया कार्यक्रम एनटीए द्वारा अगस्त के आखिर सप्ताह में जारी किया गया था.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और UP के पूर्व CM कल्याण सिंह कारोना से संक्रमित

Ugc