scorecardresearch

Covid-19: देश में कोरोना वायरस के 93,249 नए मामले; इस साल एक दिन में सबसे बड़ा उछाल, PM मोदी की उच्चस्तरीय बैठक

Covid-19 India Update: भारत में रविवार को कोरोना वायरस के 93,249 नए मामले सामने आए हैं.

Covid-19 India Update: भारत में रविवार को कोरोना वायरस के 93,249 नए मामले सामने आए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Covid 19 Update 93,249 new coronavirus cases in india PM modi chairs high level meeting

भारत में रविवार को कोरोना वायरस के 93,249 नए मामले सामने आए हैं.

Covid-19 India Update: भारत में रविवार को कोरोना वायरस के 93,249 नए मामले सामने आए हैं. यह इस साल अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, इससे कोविड-19 केस की कुल संख्या 1,24,85,509 पर पहुंच गई है. यह 19 सितंबर से, रोजाना मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है, जब 93,337 नए संक्रमण सामने आए थे. सुबह 8 बजे अपडेट हुए डेटा के मुताबिक, 513 मौतें हुई हैं, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 1,64,623 हो गया है.

रिकवरी रेट में भी गिरावट

लगातार 25वें दिन बढ़ोतरी करते हुए, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6,91,597 हो गई है, जो कुल संक्रमण का 5.54 फीसदी है. डेटा में पता चला है कि रिकवरी रेट आगे गिरकर 93.14 फीसदी पर पहुंच गया है. एक्टिव केस की संख्या 12 फरवरी को अपने न्यूनतम 1,35,926 पर थी, जो कुल संक्रमण का 1.25 फीसदी था. बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,16,29,289 पर आ गई, जबकि केस मृत्यु दर 1.32 फीसदी पर है.

Advertisment

भारत में कोविड-19 केस की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख के आंकड़े, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े के पार चला गया था.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 3 अप्रैल तक 24,81,25,908 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें रविवार को 11,66,716 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.

18-45 वर्ष की उम्र के लोगों के कारण तेजी से फैल रहा कोरोना, FICCI ने इस आयुवर्ग के वैक्सीनेशन का किया आग्रह

बैठक में सभी वरिष्ठ अफसरों ने लिया भाग

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मामलों में हाल ही में हुई बढ़ोतरी और देशभर में टीकाकरण अभियान को रिव्यू करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में सभी वरिष्ठ अफसरों ने भाग लिया, जिनमें कैबिनेट सचिव, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, स्वास्थ्य सचिव और डॉ विनोद पॉल शामिल हैं.

513 नई मौतों में, 277 महाराष्ट्र से, 49 पंजाब, 36 छत्तीसगढ़, 19 कर्नाटक, 15 मध्य प्रदेश, 14 केस उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु, 12 केरल से और 10 प्रत्येक दिल्ली और हरियाणा से शामिल हैं.