/financial-express-hindi/media/post_banners/QJb5lV0fC2jlUQIGuOIA.jpg)
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4.03 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
Coronavirus Latest Update in Hindi: भारत में रविवार को सुबह 8 बजे आए डेटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4.03 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इससे देश में कुल मामलों की संख्या 2.18 करोड़ के पार चली गई है. इनमें से मौजूदा समय में 37.36 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि 1.79 करोड़ से ज्यादा लोगों ने रिकवर किया है. 4,092 नई मौतों के साथ, मौतों का आंकड़ा अब 2.38 लाख के पार चला गया है. महाराष्ट्र में 56,578 केस सामने आए, जबकि कर्नाटक में 47,563 नए मामले रिपोर्ट हुए. केरल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में इनके बाद सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं.
14 हजार से ज्यादा मरीज वेंटिलेटर पर मौजूद
सरकार द्वारा रविवार को पहली बार यह डेटा में बताया गया है कि जिन कोविड मरीजों को क्रिटिकल केयर की जरूरत है. इसमें सामने आया है कि करीब 50 हजार लोग वर्तमान में आईसीयू में हैं, जबकि 14 हजार से ज्यादा मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की.
देशभर में लॉकडाउन तो नहीं लगा है. लेकिन बहुत से राज्यों ने अपने यहां कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया है. तमिलनाडु ने राज्य में 10 मई से 24 मई तक का लॉकडाउन लगाया है.
कोरोना के एक और मेडिसिन को दवा नियामक की मंजूरी, अधिक मात्रा में जल्द उत्पादन संभव
वहीं, दूसरी तरफ, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने DRDO द्वारा डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज के साथ मिलकर विकसित की गई एक एंटी वायरल ओरल ड्रग को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. क्लीनिकल ट्रायल में दिखा है कि ड्रग, 2-deoxy-D-glucose (2-DG), अस्पताल में भर्ती किए गए मरीजों की तेज रिकवरी में मदद करती है और अतिरिक्त ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करती है.