/financial-express-hindi/media/post_banners/LN0EXFG1SrReqhkoIxRc.jpg)
पिछले कुछ दिनों से देश भर में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है.
Covid-19 Updates: पिछले कुछ दिनों से देश भर में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 13,216 नए केस सामने आए हैं. 113 दिनों में यह पहली बार है जब भारत में 13,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इसके चलते, देश में अब कोरोना के कुल 68,108 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं, अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या भी बढ़कर 4,32,83,793 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.73 फीसदी हो गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.47 प्रतिशत है. देश भर में टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 196 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
संक्रमण से 24 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 23 लोगों की मौत हुई है. मरने वाले लोगों में केरल के 13, महाराष्ट्र के तीन, कर्नाटक के दो और दिल्ली, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के एक-एक मरीज शामिल हैं. इसके चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,840 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं.
PNB: 10 लाख से बड़े चेक के क्लियरेंस से पहले करना होगा यह काम, पीएनबी ने सख्त कर दिए नियम
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
(इनपुट-पीटीआई)