scorecardresearch

Covid-19 Updates: घटे कोरोना के नए केसेज पर कम नहीं हो रही मौतें, 24 घंटे में 14 लाख से अधिक को लगी वैक्सीन

Covid-19 Updates: कोरोना के नए केसेज अब कम हो रहे हैं लेकिन इससे मरने वालों की संख्या अब भी 4 हजार से ऊपर है.

Covid-19 Updates: कोरोना के नए केसेज अब कम हो रहे हैं लेकिन इससे मरने वालों की संख्या अब भी 4 हजार से ऊपर है.

author-image
FE Online
New Update
Covid-19 Updates less than 3 lakh case in india in last 24 hours and about 19 crore doses administered

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2.5 लाख के करीब नए केसेज सामने आए.

Covid-19 Updates: कोरोना के नए केसेज अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. कुछ समय पहले तक हर दिन 4 लाख से अधिक नए केसेज सामने आ रहे थेलेकिन पिछले 24 घंटे की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2.5 लाख के करीब नए केसेज सामने आए. हालांकि मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही और पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई.

वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे अहम हथियार वैक्सीनेशन में भारत ने एक और पड़ाव पार कर लिया है. अब तक देश भर में 19 करोड़ से अधिक डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है. इसके अलावा जितने लोगों को वैक्सीन लगी है, उसमें से 38.5 फीसदी की उम्र 60 वर्ष से अधिक है. पिछले 24 घंटे में 14.5 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

Advertisment

Black Fungus इंफेक्शन को कैसे पहचानें, किन्हें है सबसे ज्यादा खतरा और क्या है इससे बचाव का तरीका?

अब तक देश भर में 2.62 करोड़ केसेज

भारत में कोरोना के अब तक 2,62,89,290 केसेज आ चुके हैं, जिसमें से 2,57,299 केसेज पिछले 24 घंटे में आए हैं. हालांकि सक्रिय केसेज 11.12 फीसदी यानी 29,23,400 हैं और पिछले 24 घंटे में सक्रिय केसेज में 1,04,252 की कमी आई है. इसके चलते पिछले 24 घंटे में 4194 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 2,95,525 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है जो कुल केसेज का 1.12 फीसदी है. देश में कोरोना के चलते सबसे अधिक मौत पंजाब में हुई है. पंजाब में कोरोना के चलते 12,888 लोगों (2.4 फीसदी ) की मौत हुई है.

Covid-19 Updates less than 3 lakh case in india in last 24 hours and about 19 crore doses administered

24 घंटे में 14.5 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है और इसके तहत पिछले 24 घंटे में 14,58,895 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. यह आंकड़ा 22 मई की सुबह 8 बजे जारी किया है. वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक 19.3 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक जितने लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है, उसमें से 38.5 फीसदी की उम्र 60 वर्ष से अधिक है और 45-60 वर्ष के 44.7 फीसदी लोग और 18-44 वर्ष के 16.8 फीसदी लोग हैं. उम्रवाइज वैक्सीन डोज का यह डेटा 22 मई की सुबह 11 बजे तक का है.