/financial-express-hindi/media/post_banners/eH1TFeIAZ1XptA7uZwzd.jpg)
CDSCO के पैनल ने भारत बायोटेक की स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन Covaxin को देश में सीमित इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी की सिफारिश कर दी है.
Covid 19 Vaccine India Update: CDSCO के पैनल ने शनिवार को भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन Covaxin को देश में सीमित इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी की सिफारिश कर दी है. देश में यह दूसरी वैक्सीन है, जिसके लिए एक्सपर्ट पैनल ने सिफारिश की है. इससे पहले शुक्रवार को एक्सपर्ट पैनल ने ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन Covishield के भारत में सीमित इमरेंजसी में इस्तेमाल की मंजूरी की सिफारिश की थी.
Expert panel recommends granting permission for restricted emergency use authorisation for Bharat Biotech's indigenously developed COVID-19 vaccine — (Covaxin): Govt Sources
— ANI (@ANI) January 2, 2021
उस समय भारत बायोटेक को वॉलेंटियर की नियुक्ति को तेज करने के लिए कहा गया था. Covaxin के लिए अंतरिम क्षमता के विश्लेषण की सिफारिश की गई थी. सरकार ने बुधवार को कहा था कि Pfizer इंक ने अपनी वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए और कुछ समय मांगा है. उसने जर्मनी की BioNTech के साथ वैक्सीन विकसित की है.
भारत में टीकाकरण की तैयारियां जोरों पर
बता दें कि भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियां युद्धस्तर पर हैं. देश में चुनाव की तरह हेल्थ वर्कर्स, आवश्यक कर्मचारियों और चिह्नित आबादी के टीकाकरण के लिए तैयारियां की जा रही हैं. इस बाबत तैयारियों की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 2000 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के बाद इसी तरह की प्रक्रिया राज्य और जिले स्तर पर देश के करीब 700 जिलों में चल रही है. डॉ. हर्षवर्धन ने 2021 के पहले दिन जानकारी दी कि हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट तैयार हो चुकी और डॉक्यूमेंट कोविड प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए जाएंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को ऐलान किया है कि देश भर में लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की तैयारी पूरी है और वैक्सीनेशन शुरू होने की तारीख की घोषणा से पहले तैयारियों को परखना जरूरी है.