scorecardresearch

COVID-19 Vaccine India: बड़ी खुशखबरी, एक्सपर्ट पैनल ने की ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी की सिफारिश

COVID-19 Vaccine India Update: CDSCO के एक्सपर्ट पैनल ने ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन Covishield के भारत में सीमित इमरेंजसी में इस्तेमाल की मंजूरी की सिफारिश की है.

COVID-19 Vaccine India Update: CDSCO के एक्सपर्ट पैनल ने ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन Covishield के भारत में सीमित इमरेंजसी में इस्तेमाल की मंजूरी की सिफारिश की है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
COVID-19 Vaccine India to get first vaccine expert panel recommends granting emergency use authorization to oxford serum vaccine

CDSCO के एक्सपर्ट पैनल ने ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन Covishield के भारत में सीमित इमरेंजसी में इस्तेमाल की मंजूरी की सिफारिश की है.

COVID-19 Vaccine India Update: CDSCO के एक्सपर्ट पैनल ने ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन Covishield के भारत में सीमित इमरेंजसी में इस्तेमाल की मंजूरी की सिफारिश की है. पीटीआई के मुताबिक, भारत बायोटेक को वॉलेंटियर की नियुक्ति को तेज करने के लिए कहा गया है. Covaxin के लिए अंतरिम क्षमता के विश्लेषण की सिफारिश की गई है.

ब्रिटेन और अर्जेन्टीना ने पहले दे दी थी मंजूरी

Advertisment

ब्रिटेन और अर्जेन्टीना ने पहले ही वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. भारत की सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) के एक्सपर्ट्स आज इस हफ्ते में दूसरी बार बैठक कर रहे हैं.

समूह की यह बैठक देश में वैक्सीन डिलीवरी के लिए राष्ट्रव्यापी ट्रायल रन से पहले हो रही है. AstraZeneca वैक्सीन के 50 मिलियन से ज्यादा डोज का स्टॉक उसकी लोकल मैन्युफैक्चरर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा तैयार रखे गए हैं. और शॉट को भारत में राज्यों को कोल्ड स्टोरेज से ले जाने की शुरुआत शनिवार से की जा सकती है.

भारत की सरकार ने बुधवार को कहा था कि Pfizer इंक ने अपनी वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए और कुछ समय मांगा है. उसने जर्मनी की BioNTech के साथ वैक्सीन विकसित की है.

भारत में जल्द शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा COVID-19 वैक्सीनेशन, चुनाव की तरह चल रही हैं तैयारियां; जानिए पूरी डिटेल

भारत में टीकाकरण की तैयारियां जोरों पर

बता दें कि भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियां युद्धस्तर पर हैं. देश में चुनाव की तरह हेल्थ वर्कर्स, आवश्यक कर्मचारियों और चिह्नित आबादी के टीकाकरण के लिए तैयारियां की जा रही हैं. इस बाबत तैयारियों की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 2000 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के बाद इसी तरह की प्रक्रिया राज्य और जिले स्तर पर देश के करीब 700 जिलों में चल रही है. डॉ. हर्षवर्धन ने 2021 के पहले दिन जानकारी दी कि हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट तैयार हो चुकी और डॉक्यूमेंट कोविड प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए जाएंगे.

Vaccine