/financial-express-hindi/media/post_banners/H20mr6Dd0ffiG1KAnoDM.jpg)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना के 16906 नए मामले सामने आए जबकि 15447 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.
Covid News Update: कोरोना महामारी का खतरा अभी थमा नहीं है. पिछले 24 घंटे में देश भर में रिकवरी से अधिक कोरोना के नए केसेज सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना के 16906 नए मामले सामने आए जबकि 15447 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन की बात करें तो देश भर में अब तक 199 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है यानी अब 200 करोड़ डोज का माइलस्टोन नजदीक ही है. केंद्रीय मंत्रालय हर दिन सुबह पिछले 24 घंटे के कोरोना से जु़ड़े अपडेट्स जारी करती है.
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 13, 2022
???????????????????? ????????????????????https://t.co/uaZqjFrEYapic.twitter.com/1MWWW4nUik
1.32 लाख से अधिक एक्टिव केसेज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज 13 जुलाई को जारी डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 15447 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 4,30,11,874 हो चुकी है. हालांकि अभी भी देश भर में कोरोना के 1,32,457 एक्टिव केसेज हैं. पिछले 24 घंटे में 45 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है और इस वायरस के चलते अब तक मरने वालों की संख्या 5,25,519 हो चुकी है.
भारतीयों को लग चुकी है 199 करोड़ से अधिक डोज
कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे अधिक प्रभावकारी हथियार माने जाने वाले वैक्सीन की 199 करोड़ से अधिक डोज अब तक भारतीयों को लगाई जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में 1,99,12,79,010 डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है यानी इतनी डोज लगाई जा चुकी है. भारत सरकार ने 12 वर्ष की उम्र से अधिक सभी लोगों को वैक्सीन की डोज लगवाने की मंजूरी दी है. इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग बूस्टर डोज यानी तीसरी डोज भी लगवा सकते हैं. केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में 5,10,96,109 बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है.