scorecardresearch

Covid News Update: 1 दिन में 16911 मामले और 45 डेथ, 132457 हुए एक्टिव मरीज, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 200 करोड़ के करीब

Covid News Update: कोरोना महामारी का खतरा अभी थमा नहीं है. पिछले 24 घंटे में देश भर में रिकवरी से अधिक कोरोना के नए केसेज सामने आए हैं.

Covid News Update: कोरोना महामारी का खतरा अभी थमा नहीं है. पिछले 24 घंटे में देश भर में रिकवरी से अधिक कोरोना के नए केसेज सामने आए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
covid news update more active case than recovey in last 24 years data updated on 13th july 2022

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना के 16906 नए मामले सामने आए जबकि 15447 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.

Covid News Update: कोरोना महामारी का खतरा अभी थमा नहीं है. पिछले 24 घंटे में देश भर में रिकवरी से अधिक कोरोना के नए केसेज सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना के 16906 नए मामले सामने आए जबकि 15447 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन की बात करें तो देश भर में अब तक 199 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है यानी अब 200 करोड़ डोज का माइलस्टोन नजदीक ही है. केंद्रीय मंत्रालय हर दिन सुबह पिछले 24 घंटे के कोरोना से जु़ड़े अपडेट्स जारी करती है.

1.32 लाख से अधिक एक्टिव केसेज

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज 13 जुलाई को जारी डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 15447 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 4,30,11,874 हो चुकी है. हालांकि अभी भी देश भर में कोरोना के 1,32,457 एक्टिव केसेज हैं. पिछले 24 घंटे में 45 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है और इस वायरस के चलते अब तक मरने वालों की संख्या 5,25,519 हो चुकी है.

भारतीयों को लग चुकी है 199 करोड़ से अधिक डोज

कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे अधिक प्रभावकारी हथियार माने जाने वाले वैक्सीन की 199 करोड़ से अधिक डोज अब तक भारतीयों को लगाई जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में 1,99,12,79,010 डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है यानी इतनी डोज लगाई जा चुकी है. भारत सरकार ने 12 वर्ष की उम्र से अधिक सभी लोगों को वैक्सीन की डोज लगवाने की मंजूरी दी है. इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग बूस्टर डोज यानी तीसरी डोज भी लगवा सकते हैं. केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में 5,10,96,109 बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है.

Covid 19 Coronavirus Covid Vaccine Covid Vaccination Covid 19 Vaccine