/financial-express-hindi/media/post_banners/Nx9LC3sAgNu6st4VgwMT.jpg)
कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे अधिक प्रभावकारी हथियार माने जाने वाले वैक्सीन की 199.71 करोड़ डोज अब तक भारतीयों को लगाई जा चुकी है.
Covid News Update: कोरोना महामारी का खतरा अभी थमा नहीं है. लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में देश भर में 20 हजार से अधिक कोरोना के नए केसेज सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,044 नए मामले सामने आए जबकि 18,301 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.
वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन की बात करें तो देश भर में अब तक 199.71 करोड़ वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है यानी अब 200 करोड़ डोज का माइलस्टोन नजदीक ही है. केंद्रीय मंत्रालय हर दिन सुबह पिछले 24 घंटे के कोरोना से जु़ड़े अपडेट्स जारी करती है. आंकड़ों के मुताबिक डेली पॉजिटिविटी रेट 4.80 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.40 फीसदी है.
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 16, 2022
???????????????????? ????????????????????https://t.co/ezuLL2zyHepic.twitter.com/v5sE2K6srG
1.32 लाख से अधिक एक्टिव केसेज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज 16 जुलाई को जारी डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18,301 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 4,30,63,651 हो चुकी है. हालांकि अभी भी देश भर में कोरोना के 1,40,760 एक्टिव केसेज हैं. पिछले 24 घंटे में 56 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है.
Monkeypox in India: केरल के पांच जिलों में स्पेशल अलर्ट, मंकीपॉक्स का पहला केस सामने आने पर हुआ एलान
भारतीयों को लग चुकी है 199 करोड़ से अधिक डोज
कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे अधिक प्रभावकारी हथियार माने जाने वाले वैक्सीन की 199 करोड़ से अधिक डोज अब तक भारतीयों को लगाई जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में 1,99,71,61,438 डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है यानी इतनी डोज लगाई जा चुकी है. भारत सरकार ने 12 वर्ष की उम्र से अधिक सभी लोगों को वैक्सीन की डोज लगवाने की मंजूरी दी है. इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग बूस्टर डोज यानी तीसरी डोज भी लगवा सकते हैं. केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में 5,43,35,849 बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 15 जुलाई से 75 दिनों तक फ्री में बूस्टर डोज लगाई जा रही है.