/financial-express-hindi/media/post_banners/5OgrcBaeJJ5ovUwEtYkv.jpg)
कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है.
Covid News Updates: कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. नोएडा की बात करें तो यहां हालात थोड़े चिंताजनक हैं. गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 33 बच्चे (18 वर्ष से कम उम्र) हैं. इसके साथ ही, नोएडा में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 411 हो गई है, जबकि पिछले 11 दिनों में बच्चों में संक्रमण की संख्या बढ़कर 134 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. जिले में अब तक आए कोविड मामलों की कुल संख्या 99,154 हो चुकी है और इनमें 98,253 ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के चलते यहां अब तक 490 लोगों की मौत हो चुकी है.
आपकी EMI में होने वाला है इजाफा, बैंकों ने बढ़ाने शुरू किए रेट, SBI और Axis बैंक ने लोन किया महंगा
देश भर में 1,247 नए केस आए सामने
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव दिख है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,247 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,45,527 हो गई है. हालांकि, रविवार की तुलना में सोमवार को संक्रमण के मामलों में 43 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. रविवार को कोरोना के 2183 केस सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के हुई है. कोविड रोधी टीकाकरण की बात करें तो अब तक पूरे देश में 186.72 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं.
HDFC में गिरावट जारी, आज शेयर 4% टूटा, कंपनी मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 से बाहर
दिल्ली में क्या है स्थिति
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 501 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.72 प्रतिशत हो गई है. हालांकि, रविवार की तुलना में सोमवार को 16 केस कम मिले हैं. रविवार को 517 पॉजिटिव केस मिले थे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन यह चिंता की बात नहीं है, क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने की दर कम है. उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है.
(इनपुट-पीटीआई, स्वास्थ्य विभाग)