scorecardresearch

Covid News Updates: 24 दिनों में घटे 54.25% एक्टिव केसेज, लगातार दसवें दिन पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम

Covid News Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक लगातार दसवें दिन पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम रहा और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 6.21 फीसदी रही.

Covid News Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक लगातार दसवें दिन पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम रहा और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 6.21 फीसदी रही.

author-image
FE Online
New Update
Covid News Updates India Daily New Cases Declining trend continues positivity rate down

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 16 जनवरी से जारी वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक देश भर में लोगों को 22.10 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है.

Covid News Updates: भारत में कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक साबित हुई और 4 लाख से अधिक डेली केसेज आने लगे थे. हालांकि कुछ समय बाद डेली केसेज में गिरावट आई और यह गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो एक दिन में कोरोना संक्रमण के 1.34 लाख नए केसेज सामने आए. इसके अलावा एक्टिव केसेज भी घटकर 17,13,413 रह गए हैं यानी पिछले 24 दिनों में एक्टिव केसेज में 54.25 फीसदी एक्टिव केसेज कम हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक लगातार दसवें दिन पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम रहा और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 6.21 फीसदी रही. इसके अलावा साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह घटकर 7.66 फीसदी पर आ गई है.

कोवीशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ने सरकार से मांगा प्रोटेक्शन, कहा- टीके से कोई नुकसान होने पर न हो कानूनी कार्रवाई

Advertisment

24 दिनों में कम हुए 54.25 फीसदी एक्टिव केसेज

देश भर में कोरोना संक्रमित तेजी से ठीक हो रहे हैं. पिछले 24 दिनों में एक्टिव केसेज 37.45 लाख से घटकर 17.13 लाख रह गए हैं यानी 54.25 फीसदी मामले कम हो गए. 10 मई 2021 को देश में 37,45,237 एक्टिव केसेज थे जो अब घटकर 17,13,413 रह गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में कोरोना के 2,63,90,584 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 92.79 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि इस वायरस के चलते अब तक करीब 1.19% यानी कि 3,37,989 लोगों की मौत हो चुकी है.

Covid News Updates  India Daily New Cases Declining trend continues positivity rate down

वैक्सीनेशन के तहत अब तक लगी 22.10 करोड़ डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 16 जनवरी से जारी वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक देश भर में लोगों को 22.10 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत 18 वर्ष से अधिक की उम्र का कोई भी शख्स स्लॉट बुक कर वैक्सीन की डोज लगवा सकता है. हालांकि सरकार के निर्देशों के मुताबिक कोरोना के लक्षणों के पूरी तरह ख़त्म हो जाने के 3 महीने बाद ही टीका लगवाना चाहिए.