/financial-express-hindi/media/post_banners/lZHo74bKVfqKkHT8MwBP.jpg)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 16 जनवरी से जारी वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक देश भर में लोगों को 22.10 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है.
Covid News Updates: भारत में कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक साबित हुई और 4 लाख से अधिक डेली केसेज आने लगे थे. हालांकि कुछ समय बाद डेली केसेज में गिरावट आई और यह गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो एक दिन में कोरोना संक्रमण के 1.34 लाख नए केसेज सामने आए. इसके अलावा एक्टिव केसेज भी घटकर 17,13,413 रह गए हैं यानी पिछले 24 दिनों में एक्टिव केसेज में 54.25 फीसदी एक्टिव केसेज कम हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक लगातार दसवें दिन पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम रहा और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 6.21 फीसदी रही. इसके अलावा साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह घटकर 7.66 फीसदी पर आ गई है.
24 दिनों में कम हुए 54.25 फीसदी एक्टिव केसेज
देश भर में कोरोना संक्रमित तेजी से ठीक हो रहे हैं. पिछले 24 दिनों में एक्टिव केसेज 37.45 लाख से घटकर 17.13 लाख रह गए हैं यानी 54.25 फीसदी मामले कम हो गए. 10 मई 2021 को देश में 37,45,237 एक्टिव केसेज थे जो अब घटकर 17,13,413 रह गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में कोरोना के 2,63,90,584 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 92.79 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि इस वायरस के चलते अब तक करीब 1.19% यानी कि 3,37,989 लोगों की मौत हो चुकी है.
वैक्सीनेशन के तहत अब तक लगी 22.10 करोड़ डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 16 जनवरी से जारी वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक देश भर में लोगों को 22.10 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत 18 वर्ष से अधिक की उम्र का कोई भी शख्स स्लॉट बुक कर वैक्सीन की डोज लगवा सकता है. हालांकि सरकार के निर्देशों के मुताबिक कोरोना के लक्षणों के पूरी तरह ख़त्म हो जाने के 3 महीने बाद ही टीका लगवाना चाहिए.