/financial-express-hindi/media/post_banners/2PaDBQkp2KpHHYDpVsLF.jpg)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में अब तक 35 करोड़ से अधिक डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है. (Image- PTI)
Covid News Updates: छह दिनों के बाद एक बार देश भर में डेली कोरोना केसेज 40 हजार से कम पाए गए. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश भर में 39,476 नए कोरोना केसेज सामने आए. कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या में भी गिरावट आई है और पिछले 24 घंटे में 723 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. कोरोना के चलते मरने वालों की यह संख्या पिछले 88 दिनों में सबसे कम है. एक्टिव केसेज भी घटकर 5 लाख से कम रह गए हैं.
5 लाख से कम कोरोना के एक्टिव केसेज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में अब कोरोना के 5 लाख से कम एक्टिव केसेज रह गए हैं. देश भर में अब तक कोरोना के 3,05,85,229 केसेज सामने आ चुके हैं जिसमें 2,97,00,430 लोग ठीक हो चुके हैं यानी रिकवरी रेट 97.11 फीसदी हो चुकी है. देश भर में इस समय 4,82,071 एक्टिव केसेज हैं. पिछले 24 घंटे में 42,352 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इस खतरनाक वायरस के चलते देश भर में अब तक 4,02,728 की मौत हो चुकी है यानी कोरोना से संक्रमित 1.58 फीसदी लोगों की अब तक मौत हुई है.
दिल्ली में 1 हजार से कम एक्टिव केसेज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में अब तक 35 करोड़ से अधिक डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है. 31 जून को नए वैक्सीन कार्यक्रम की लांचिंग के बाद से रविवार 4 जुलाई को सबसे कम डोज लगाई गई थी. कोविन पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 27 जून को देश भर में 17,15,971 डोज लोगों को लगाई गई थी लेकिन 4 जुलाई को महज 14,77,828 डोज. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वैक्सीनेशन में गिरावट क्यों आई है लेकिन राहत की बात यह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले एक साल में पहली बार एक्टिव केसेज 1000 से कम हो गए हैं.