/financial-express-hindi/media/post_banners/BnGshHtTEZ9IYVtjtZa7.jpg)
देश भर में कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे प्रभावशाली हथियार माने जाने वाले कोरोना वैक्सीन की देश भर में अब तक 2.06 करोड़ डोज लगाई गा चुकी है.
Covid News Updates: कोरोना महामारी का खतरा लगातार बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 18,738 नए केसेज सामने आए हैं और इसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,45,732 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर दिन सुबह आठ बजे पिछले 24 घंटे के आंकड़े जारी करती है. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 40 लोगों की मौत हुई है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे प्रभावकारी हथियार माने जाने वाले वैक्सीन की अब तक देश भर में 2.06 करोड़ डोज लग चुकी है.
तिरंगा के आर्किटेक्ट पिंगली वैंकेया की कहानी, आजादी के 75वें वर्ष में उनके गांव में कैसा है माहौल?
देश भर में 1.34 लाख से अधिक एक्टिव केसेज
देश भर में कोरोना के अब तक 4.41 करोड़ केसेज आ चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 140 लोग ठीक हुए हैं लेकिन अभी भी 1,34,933 एक्टिव केसेज हैं. पिछले 24 घंटे में इस वायरस के चलते 40 की मौत हुई है और कोरोना वायरस के चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,689 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी रेट 98.50 फीसदी है.
Amazon की फ्रीडम सेल में करें शॉपिंग, 10 अगस्त तक मिल रहा भारी डिस्काउंट
वैक्सीनेशन की ये है स्थिति
देश भर में कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे प्रभावशाली हथियार माने जाने वाले कोरोना वैक्सीन की देश भर में अब तक 2,06,21,79,411 डोज लगाई गा चुकी है. 18 वर्ष से उम्र का कोई भी नागरिक तीसरी डोज के रूप में प्रिकॉशन डोज या बूस्टर डोज लगवा सकता है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जाारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में 10,59,89,993 बूस्टर डोज लग चुकी है.
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 7, 2022
➡️ India’s Cumulative #COVID19 Vaccination Coverage exceeds 206.21 Cr (2,06,21,79,411).
➡️ Over 3.94 Cr 1st dose vaccines administered for age group 12-14 years.https://t.co/Gl145kIF8wpic.twitter.com/DxVYAyKcBE