/financial-express-hindi/media/post_banners/j78d0vEe464xMcfhcqiz.jpg)
देश भर में कोरोना के एक्टिव केसेज बढ़कर 1,50,100 हो चुकी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 फीसदी है.
Covid Updates: कोरोना महामारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 21,411 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,38,68,476 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर दिन सुबह आठ बजे कोरोना से जुड़े आंकड़े पेश करती है. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 67 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है और अब तक इसके चलते 5,25,997 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
वैक्सीन की लग चुकी है 201.68 करोड़ डोज
देश भर में कोरोना के एक्टिव केसेज बढ़कर 1,50,100 हो चुकी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 फीसदी है. रिकवरी रेट 98.46 फीसदी है तो संक्रमण की डेली और वीकली रेट 4.46 फीसदी है.मृत्यु दर 1.20 फीसदी है. वहीं कोरोना के खिलाफ सबसे प्रभावी हथियार के तौर पर माने जाने वाले वैक्सीन की बात करें तो देश भर में अब तक लोगों को 201.68 डोज लग चुकी है जिसमें करीब 6.93 करोड़ डोज प्रीकॉशन यानी बूस्टर डोज के तौर पर लगाई गई है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को तीसरे डोज के रूप में बूस्टर डोज लगाने की मंजूरी है.
सबसे अधिक केरल और महाराष्ट्र में डेथ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से देश में जिन 67 और मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 32 केरल, सात पश्चिम बंगाल, छह महाराष्ट्र, तीन-तीन गुजरात और उत्तर प्रदेश, दो-दो असम, बिहार, झारखंड व मेघालय तथा एक-एक मरीज छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, मध्य प्रदेश, मिजोरम, पुडुचेरी, सिक्किम और तमिलनाडु के हैं. इस महामारी से देश में अभी तक कुल 5,25,997 लोग जान गंवा चुके हैं. इनमें से 1,48,051 मरीजों की मौत महाराष्ट्र, 70,366 की केरल, 40,132 की कर्नाटक, 38,032 की तमिलनाडु, 26,298 की दिल्ली, 23,559 की उत्तर प्रदेश और 21,307 मरीजों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई है.