/financial-express-hindi/media/post_banners/20yMEIRK6npXwn9sgpS7.jpg)
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है.
Covid Restrictions: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. सरकार ने राजधानी लखनऊ और दिल्ली एनसीआर के 6 जिलों में सार्वजनिक जगहों पर लोगों के लिए फेस मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. एक अधिकारी ने आज सोमवार को यह जानकारी दी. इन 6 जिलों में गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत शामिल हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. प्रवक्ता ने बताया कि इसे ध्यान में रखते हुए ही सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना जरूरी किया गया है.
Coronavirus in India: भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक हफ्ते में 35 फीसदी बढ़ गए मामले
NCR के जिलों में बढ़ रहे हैं मामले
सरकार ने इसी महीने की शुरुआत में कोरोना के मामलों में गिरावट के चलते मास्क पहनने से छूट दी थी. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के जिलों में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65 और गाजियाबाद में 20 नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी कोरोना से संक्रमित 10 नए मरीज मिले हैं. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि इन जिलों में कोविड रोधी टीका नहीं लगा है उन्हें चिन्हित किया जाए और उन्हें टीका लगाया जाए. अधिकारी ने बताया कि एनसीआर में कोविड संक्रमित पाए गए मरीजों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान कोविड के ओमीक्रोन वैरिएंट की ही पुष्टि हुई है.
WPI Inflation: मार्च में 14.55% पर पहुंची थोक महंगाई दर, लगातार 12वें महीने डबल डिजिट में रहा आंकड़ा
24 घंटों में मिले 115 नए केस
वर्तमान में, राज्य में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 695 है. पिछले 24 घंटों में, 83,000 से अधिक टेस्ट किए गए है, जिनमें से कोरोना के 115 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसी अवधि के दौरान, 29 लोगों का इलाज किया गया और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अधिकारियों ने कहा कि एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, लेकिन इस दौरान मरीज के अस्पताल में भर्ती होने या बहुत सीरियस होने की संभावना बेहद कम है. हालांकि लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करना होगा.
(इनपुट-पीटीआई)