scorecardresearch

Covid Updates: दिल्ली में अब कार में मास्क लगाने की अनिवार्यता खत्म, कोविड प्रोटोकॉल का नहीं होगा कोई उल्लंघन

Covid Updates: देश की राजधानी दिल्ली में अब कार में अकेले हैं यानी कि आप खुद ही ड्राइव कर रहे हैं तो मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना नहीं भरना होगा.

Covid Updates: देश की राजधानी दिल्ली में अब कार में अकेले हैं यानी कि आप खुद ही ड्राइव कर रहे हैं तो मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना नहीं भरना होगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
covid updates lone person in a self driven four wheeler vehicles not an affence covid protocols

हाईकोर्ट के निर्देश पर डीडीएमए ने कोविड प्रोटोकॉल्स में संशोधन किया है.

Covid Updates: देश की राजधानी दिल्ली में अब कार में अकेले हैं यानी कि आप खुद ही ड्राइव कर रहे हैं तो मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना नहीं भरना होगा. डीडीएमए (दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी) ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की है. इसके चहत अब अपनी चारपहिया गाड़ी में अकेले बैठकर सफर कर रहे हैं तो मास्क पहनने का कोविड प्रोटोकॉल्स नहीं लागू होगा. हालांकि सार्वजनिक स्थान पर मास्क अभी भी जरूरी है. डीडीएमए ने कार में अकेले ड्राइव करने पर मास्क को कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन से बाहर किया है, सार्वजनिक स्थानों पर अभी भी मास्क पहनना होगा.

Indigo Outlook: सात तिमाही बाद मुनाफे में आई इंडिगो में निवेश का मौका, एक्सपर्ट्स ने इस टारगेट पर दी पैसे लगाने की सलाह

,

हाईकोर्ट के निर्देश पर डीडीएमए ने किया है संशोधन

Advertisment

डीडीएमए को हाईकोर्ट ने 1 फरवरी 2022 को राकेश मल्होत्रा बनाम गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली (GNCTD) व अन्य मामले में कोविड प्रोटोकॉल्स को लेकर निर्देश दिया था. हाईकोर्ट ने कहा था कि प्रोटोकॉल को लेकर जितने आदेश जारी किए गए हैं, उन पर डीडीएमए गौर करे. इसके बाद डीडीएमए ने 4 फरवरी को बैठक में गौर किया कि कोरोना संक्रमण धीमा हुआ है और अधिकतर लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है. इसे लेकर डीडीएमए ने कोविड प्रोटोकॉल्स में संशोधन का फैसला किया.

Covid 19 Pandemic Covid 19 Covid Covid Vaccine Covid 19 Lockdown