/financial-express-hindi/media/post_banners/cUos7u7iKrhm6L1vM2kb.jpg)
अब तक तीन करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भारतीयों को लगाई जा चुकी है. (Image- IE)
Covid Vaccine Booster Dose: विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार ने भारतीय छात्रों और अन्य नागरिकों को विदेश जाने के लिए प्रिकॉशन डोज/बूस्टर डोज (Precaution Dose/Booster Dose) लेने की इजाजत दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मांडविया के मुताबिक भारतीय नागरिक जिस देश की यात्रा पर जा रहे हैं, उसकी गाइडलाइंस के मुताबिक बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि जल्द ही यह नई सुविधा कोविन पोर्टल (Cowin Portal) पर मिलने लगेगी.
Indian citizens & students travelling overseas can now take the precaution dose as required by the guidelines of the destination country.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) May 12, 2022
This new facility will be available soon on the CoWIN portal.
अब तक 3 करोड़ से ज्यादा बूस्टर डोज लगी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में अब तक 190.83 करोड़ टीके लग चुके हैं. वहीं बूस्टर डोज की बात करें तो केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक तीन करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भारतीयों को लगाई जा चुकी है. ये आंकड़े आज (12 मई) सुबह 7 बजे तक के हैं.भारत में कोरोना केसेज की बात करें तो इसके 19067 एक्टिव केसेज हैं.
Income Tax: छोटे टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, नहीं खुलेंगे 6 साल पुराने मामले, क्या है लिमिट
18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए बूस्टर डोज
भारत में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज़ 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है. हालांकि बूस्टर डोज लगवाने के लिए अहम शर्त ये है कि दूसरी खुराक के बाद नौ महीने बीत चुके हों. देश भर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम पिछले साल 2021 में 16 जनवरी को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया गया था. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था और इसके बाद धीरे-धीरे 12 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को शामिल किया गया.
इस साल बूस्टर डोज को भी चरणबद्ध तरीके से मंजूरी दी गई. पहले हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों को इसमें शामिल किया गया. 10 अप्रैल 2022 से 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को निजी वैक्सीनेशन केंद्रों पर तीसरी डोज लगवाने की इजाजत दी गई.