/financial-express-hindi/media/post_banners/ENhHbwMhMtFqwW97YPAx.jpg)
देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होने जा रहा है.
Covid Vaccination for Children: देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होने जा रहा है. यह जानकारी आज सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी है. मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे. मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं.” पहले 60+ आयुवर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही यह खुराक दी जा रही थी.
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 14, 2022
मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।
साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे।
मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।
कौन लोग होंगे एलिजिबल
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एलान किया है कि 2008, 2009 और 2010 में जन्म लेने वाले, यानी 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोग 16 मार्च से कोविड -19 टीकाकरण के लिए पात्र होंगे. वर्तमान में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 14 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 के टीके दिए जा रहे हैं.
कौन से टीकों का इस्तेमाल किया जाएगा?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हैदराबाद बेस्ड बायोलॉजिकल-ई (Biological-E) द्वारा मैन्युफैक्चर्ड कॉर्बेवैक्स (Corbevax) वैक्सीन का इस्तेमाल इस आयु वर्ग के बच्चों को के लिए किया जाएगा. कॉर्बेवैक्स भारत का पहला स्वदेशी रूप से डेवलप रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (RBD) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है. 21 फरवरी को, भारत की ड्रग अप्रुवल एजेंसी ने 12-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए कॉर्बेवैक्स के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दे दी थी.