scorecardresearch

Covid Vaccination for Children: 12 से 14 साल के बच्चों को 16 मार्च से लगेगी कोरोना वैक्सीन, चेक करें कौन लोग होंगे एलिजिबल

Covid Vaccination: देश में अब 60 से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की प्रिकॉशन डोज़ दी जाएगी. पहले इस आयुवर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही यह खुराक दी जा रही थी.

Covid Vaccination: देश में अब 60 से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की प्रिकॉशन डोज़ दी जाएगी. पहले इस आयुवर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही यह खुराक दी जा रही थी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Covid Vaccination for Children

देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होने जा रहा है.

Covid Vaccination for Children: देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होने जा रहा है. यह जानकारी आज सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी है. मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे. मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं.” पहले 60+ आयुवर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही यह खुराक दी जा रही थी.

HUL, Nestle hike prices: आम आदमी पर महंगाई की मार! चाय, कॉफी, दूध और नूडल्स जैसे प्रोडक्ट हुए महंगे, ये है नई प्राइस लिस्ट

Advertisment

कौन लोग होंगे एलिजिबल

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एलान किया है कि 2008, 2009 और 2010 में जन्म लेने वाले, यानी 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोग 16 मार्च से कोविड -19 टीकाकरण के लिए पात्र होंगे. वर्तमान में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 14 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 के टीके दिए जा रहे हैं.

Cipla, Jindal Steel, GHCL: इन शेयरों में दिखा है ब्रेकआउट, 3 से 4 हफ्तों में 8%–13% मिल सकता है रिटर्न

कौन से टीकों का इस्तेमाल किया जाएगा?

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हैदराबाद बेस्ड बायोलॉजिकल-ई (Biological-E) द्वारा मैन्युफैक्चर्ड कॉर्बेवैक्स (Corbevax) वैक्सीन का इस्तेमाल इस आयु वर्ग के बच्चों को के लिए किया जाएगा. कॉर्बेवैक्स भारत का पहला स्वदेशी रूप से डेवलप रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (RBD) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है. 21 फरवरी को, भारत की ड्रग अप्रुवल एजेंसी ने 12-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए कॉर्बेवैक्स के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दे दी थी.

Covid Vaccine Covid 19 Vaccine Covid 19 Pandemic Covid 19