/financial-express-hindi/media/post_banners/27U7Xjnopr1Xr6wvQAmB.jpg)
केंद्र सरकार ने इस टीकाकरण अभियान के लिए गाइडलाइन भी तय कर दिए हैं.
Covid Vaccination for Children: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को एलान किया कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र ने टीकाकरण अभियान के लिए गाइडलाइन भी तय कर दिए हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन नए साल में यानी 1 जनवरी से शुरू हो जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, केवल 15 से 18 साल की आयु के बच्चों को ही कोवैक्सीन दिया जाएगा. भारत बायोटेक ने सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन को चरण 3 के 2-18 आयु वर्ग के क्लिनिकल ट्रायल्स का डेटा प्रस्तुत किया. इसके बाद समिति ने कुछ शर्तों के साथ 12-18 वर्ष के बच्चों के लिए कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए अप्रुवल देने की सिफारिश की.
ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
वे सभी बच्चे जिनकी आयु 15 साल या इससे ज्यादा है, Co-WIN पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इसलिए वैक्सीनेशन की तारीख पर 2007 या उसके बाद पैदा हुआ कोई भी व्यक्ति कोविड वैक्सीन के लिए पात्र होगा.
इसके लिए मौजूदा को-विन (Co-WIN) प्लेटफॉर्म के ज़रिए अपना रजिस्ट्रेशन उसी तरह किया जा सकता है, जिस तरह 18 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों के लिए किया जाता था. बच्चों के माता-पिता 1 जनवरी से अपने मौजूदा को-विन प्लेटफॉर्म के ज़रिए उनके लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं. सरकार ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि पात्र बच्चों के लिए स्लॉट बुक करने के लिए किस डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी.
हालांकि, रजिस्ट्रेशन के लिए बच्चों को अपना स्टूडेंट आईडी कार्ड प्रयोग करने की मंजूरी दी गई है. ऐसे में उन बच्चों को राहत मिल गई है जिनके पास आधार या पहचान साबित करने का अन्य कोई प्रमाण पत्र नहीं है. ऐसे बच्चे स्टूडेंड आईडी कार्ड के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इसके अलावा, पात्र लोग फैसिलिटेटेड रजिस्ट्रेशन मोड में सत्यापनकर्ता/वैक्सीनेटर द्वारा साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अपॉइंटमेंट ऑनसाइट बुक किया जा सकता है.
CMS Info Systems के शेयरों का आज फाइनल हो सकता है अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें एप्लिकेशन का स्टेटस
क्या 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन मुफ्त है?
सभी पात्र बच्चें सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त वैक्सीनेशन के हकदार हैं. हालांकि, निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों को भुगतान करना होगा. इस बीच, अमेरिका में, रेगुलेटर्स ने छोटे बच्चों को टीका लगाने के लिए फाइजर के टीके को स्वीकृति दी है.