/financial-express-hindi/media/post_banners/vqVeVEDtOZyrb3NBWh3D.jpg)
CoWIN प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन के लिए बच्चों को अपना स्टूडेंट आईडी कार्ड भी प्रयोग करने की मंजूरी दी गई है.
Covid Vaccination: केंद्र सरकार नए साल 2022 में 15-18 वर्ष की उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रही है. आज (27 दिसंबर) को सरकार ने जानकारी दी है कि CoWIN प्लेटफॉर्म पर इनका रजिस्ट्रेशन नए साल के पहले दिन 1 जनवरी से शुरू हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन के लिए बच्चों को अपना स्टूडेंट आईडी कार्ड भी प्रयोग करने की मंजूरी दी गई है. ऐसे में उन बच्चों को राहत मिल गई है जिनके पास आधार या पहचान साबित करने का अन्य कोई प्रमाण पत्र नहीं है. ऐसे बच्चे स्टूडेंड आईडी कार्ड के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. सरकार के इस फैसले की जानकारी कोविन प्लेटफॉर्म के प्रमुख डॉ आरएस शर्मा ने दी.
शनिवार को पीएम मोदी ने बच्चों के लिए वैक्सीन का किया था ऐलान
भारत में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. यह अहम ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की रात देश के नाम अपने संदेश में किया था. साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि स्वास्थ्य कर्मियों और दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी सावधानी के तौर पर कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी डोज़ (Precaution Dose) लगाई जा सकेगी. इस प्रिकॉशन डोज़ की शुरुआत 10 जनवरी से की जाएगी.
बुजुर्गों को भी लगाई जाएगी तीसरी डोज़
कोरोना वॉरियर्स के अलावा 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी कोरोना वैक्सीन की तीसरी ‘प्रिकॉशन डोज़’ उनके डॉक्टरों की सलाह के आधार पर लगाई जा सकेगी. दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज़ को आम तौर पर बूस्टर डोज़ (booster dose) कहा जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में इसे प्रिकॉशन डोज़ यानी सावधानी के तौर पर दी जाने वाली खुराक कहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस फैसले का एलान ऐसे वक्त में किया है, जब भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) की वजह से महामारी के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं.